डीसी ललित सिवाच ने कुट्टू के आटे के सैंपल लेकर जांच करने के आदेश दिए हैं।
सोनीपत : हरियाणा के सोनीपत माता रानी के भक्तों कहर टूट पड़ा है। यहां व्रत के दौरान कुट्टू के आटे से बनी रोटी खाकर करीब 300 लोग बीमार हो गए है। ये मरीज अब तक कई अस्पतालों में पहुंच चुके है। बता दें कि कई मरीजों को प्राथमिक इलाज के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है। इतनी बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के बीमार पड़ने से प्रशासन भी अब हरकत में आ गया है। बता दें कि डीसी ललित सिवाच ने कुट्टू के आटे के सैंपल लेकर जांच करने के आदेश दिए हैं।
चैत्र नवरात्र की शुरुआत से मंदिरों में भक्तों की भीड़ लगी हुई थी। नवरात्र में व्रत रख रहे श्रद्धालु कुट्टू के आटे का सेवन कर बीमार पड़ रहे हैं. बता दें कि अस्पतालों में मरीजों की संख्या बढती ही जा रही है.अकेले सोनीपत के नागरिक अस्पताल में सुबह 10 बजे तक 170 मरीज पहुच चुके थे। इसके अलावा टूलिप अस्पताल में भी 80 से ज्यादा मरीज दाखिल हुए।
सोनीपत नागरिक अस्पताल के MO डॉ. राजेश सिंघल ने बताया कि व्रत के दौरान कुट्टू के आटे से रोटी बना कर खाई थी। इसके बाद पेट में दर्द, उल्टी-दस्त और बीपी कम की शिकायत हो गई। चक्कर आने लगे तो परिजनों ने अस्पताल पहुंचाया।
प्रशासन अब काम में जुट चुकी है. टीम को दुकानों पर कुट्टू के आटे का सैंपल लेने के निर्देश दिए गए हैं। इसमें गड़बड़ी मिलती है तो कार्रवाई होगी। सोनीपत के खाद्य एवं सुरक्षा अधिकारी वीरेंद्र गहलावत ने कहा है कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।