अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हमारे बिना सरकार नहीं बनेगी हरियाणा की...
Arvind Kejriwal News In Hindi: हरियाणा में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर जहां सभी पार्टियां लगातार जनता के बीच जाकर अपनी पार्टी को मजबूत करने का काम कर रहीं हैं। वही इस दौरान हरियाणा के कलायत में पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बड़ा बयान दिया है, उन्होंने आने वाले दिनों में हरियाणा में अपनी सरकार बनाने की बात भी कही,...
वहीं अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हमारे बिना सरकार नहीं बनेगी हरियाणा की, उन्होंने आगे कहा कि जो भी सरकार बनेगी उसमें आम आदमी पार्टी का समर्थन होगा और जितनी उनकी पार्टी ने गारंटी दी हैं, उन्हें सरकार के साथ मिलकर जरूर पूरा किया जाएगा।
#WATCH | Kalayat, Haryana | AAP national convenor Arvind Kejriwal says, "If I had been released from jail 3-4 months ago, our government would have been formed in Haryana. I was released 10 days ago, but still, I am saying that the government in Haryana is not going to be formed… pic.twitter.com/UvOlXqCb2G
— ANI (@ANI) September 28, 2024
साथ ही AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा, "अगर मैं 3-4 महीने पहले जेल से रिहा हो जाता तो हरियाणा में हमारी सरकार बन जाती। मैं 10 दिन पहले रिहा हुआ हूं, लेकिन फिर भी कह रहा हूं कि हरियाणा में सरकार हमारे बिना नहीं बनने वाली।
खैर अब देखना होगा की हरियाणा में किसकी सरकार बनती है और किसके दावे सच साबित होते है।
(For more news apart from Arvind Kejriwal said that Haryana government will not be formed without us news in hindi, stay tuned to Spokesman hindi)