गुरुग्राम में झमाझम बारिश, 25 से ज्यादा जगह पर जमा हुआ पानी

खबरे |

खबरे |

गुरुग्राम में झमाझम बारिश, 25 से ज्यादा जगह पर जमा हुआ पानी
Published : Jun 29, 2023, 3:50 pm IST
Updated : Jun 29, 2023, 3:50 pm IST
SHARE ARTICLE
फोटो साभार-PTI
फोटो साभार-PTI

यातायात ज्यादा प्रभावित नहीं हुआ क्योंकि ईद-उल-अजहा की वजह से सड़कों पर वाहनों की संख्या कम थी।

गुरुग्राम: गुरुग्राम में बृहस्पतिवार को सुबह लगातार तीन घंटे तक और फिर रुक-रुक कर हुई बारिश की वजह से 25 से ज्यादा जगहों पर पानी जमा हो गया, जिसकी वजह से नरसिंहपुर सहित कुछ इलाकों में यातायात बाधित हो गया। गुरुग्राम में सुबह छह बजे बारिश शुरू हुई। पुलिस और गुरुग्राम प्रशासान शहर की महत्वपूर्ण जगहों पर मुस्तैद था ताकि पंप की मदद से, जमा हुए पानी को निकाला जा सके और यातायात को सुगम बनाया जा सके।

तेज बारिश की वजह से दिल्ली-जयपुर राजमार्ग, नरसिंहपुर, बसाई रोड, राजेंद्र पार्क, सेक्टर 52, सेक्टर 55, सेक्टर 56, आरडी सीटी, रेलवे रोड, राजीव चौक, कादीपुर, वाटिका चौक, दिल्ली रोड, सेक्टर-14, उद्योग विहार, बाजघेड़ा सहित कई जगहों पर पानी भर गया।

हालांकि यातायात ज्यादा प्रभावित नहीं हुआ क्योंकि ईद-उल-अजहा की वजह से सड़कों पर वाहनों की संख्या कम थी। नरसिंहरपुर में पानी जमा होने के बाद भी वाहनों की आवाजाही में कोई रुकावट नहीं देखी गई। गुरुग्राम यातायात पुलिस ने एक ट्विटर पोस्ट में लोगों से बारिश के मद्देनजर सोच-समझकर बाहर निकलने को कहा है।

यातायात पुलिस के ट्वीट में कहा गया है ‘‘उद्योग विहार में भी जलभराव की खबर मिली है। शहर के यातायात अधिकारी यातायात के सुचारू परिचालन के लिए जगह-जगह मुस्तैद हैं। यात्रियों से अनुरोध किया है कि वे हालात को देखते हुए अपनी यात्रा की योजना बनाएं।’’

पुलिस उपायुक्त (यातायात) विजेंद्र विज ने कहा कि बारिश की वजह से यातायात बाधित होने की खबर नहीं है और यातायात प्रबंधन के लिए अधिकारियों को तैनात कर दिया गया है।

SHARE ARTICLE

ROZANASPOKESMAN

Advertisement

 

कुर्सी लेकर निकले Justin Trudeau, Canada में ट्रूडो का शासन ख़त्म, जीभ बाहर, हाथ में कुर्सी

11 Mar 2025 5:56 PM

न ग्रंथ साहिब, न पंथ, तो कैसे बना नया जत्थेदार, मजीठिया के पक्ष में Chandumajra

10 Mar 2025 7:13 PM

चंडीगढ़ में REV EXPO के तीसरे संस्करण में क्या था खास?

10 Mar 2025 7:10 PM

ड्रग तस्कर का घर तोड़ने पहुंची पुलिस, फूट-फूटकर रोने लगी महिला

10 Mar 2025 7:09 PM

नशे को बेचकर बनाए गए घरों को ताश के पत्तों की तरह ढ़ाह रहा प्रशासन | Khanna Bulldozer Action

06 Mar 2025 5:48 PM

चिट्ठियों के मुद्दे पर Simranjit Singh Maan का Exclusive Interview

06 Mar 2025 5:46 PM