
'महिलाओं का हक तुरंत चाहिए',ये बातें अलका लांबा के नेतृत्व में बिहार प्रदेश महिला कांग्रेस की नेत्री मंजूबाला पाठक ने कहा।
Demonstration at Jantar Mantar on women reservation bill News In Hindi: महिला कांग्रेस ने संसद और विधानसभाओं में 33% महिला आरक्षण कानून को तुरंत लागू करने की मांग को लेकर दिल्ली के जंतर मंतर पर विरोध प्रदर्शन किया. राष्ट्रीय महिला कांग्रेस अध्यक्षा अलका लांबा ने केंद्र सरकार पर हमला बोला.
'महिलाओं का हक तुरंत चाहिए',ये बातें अलका लांबा के नेतृत्व में बिहार प्रदेश महिला कांग्रेस की नेत्री मंजूबाला पाठक ने कहा।
राष्ट्रीय अध्यक्ष अलका लांबा के नेतृत्व में हुए इस आंदोलन में देश भर से आई महिला कांग्रेस की प्रदेश और जिला अध्यक्षों समेत हजारों महिला कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया।
अपने आक्रामक भाषण में अलका लांबा ने केंद्र सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए कहा, महिलाओं को राजनीति में भागीदारी देने की शुरुआत तत्कालीन प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने पंचायत और स्थानीय निकायों में आरक्षण देकर की थी.
संवाददाताओं से बातचीत में मंजूबाला पाठक ने कहा, चुनाव से ठीक पहले दिखावे के लिए बिल तो पास किया, लेकिन इसका क्रियान्वयन कब होगा, इसका कोई जवाब आज तक नहीं दिया गया. अलका लांबा महिला सशक्तिकरण की बात करने वाली मोदी सरकार ने क्यों अब तक इस कानून को लागू नही किया गया।
अलका लांबा ने साफ किया कि महिला कांग्रेस इस मुद्दे पर अब पीछे हटने वाली नहीं है. उन्होंने कहा, अब महिलाएं अपने अधिकार के लिए याचना नहीं करेंगी, अब सीधे रण होगा. देश के हर राज्य, हर जिले में प्रदर्शन होगा, सांसदों से सवाल पूछे जाएंगे, और अगर जरूरत पड़ी तो महिला कांग्रेस उन सांसदों का घेराव भी करेगी जो सदन में महिलाओं के मुद्दों पर चुप्पी साधे रहते हैं. मंजूबाला पाठक नद केंद्र सरकार को चेतावनी देते हुए कहा, महिलाओं की मौजूदगी ये साफ संदेश है कि अब हम अपना हक लेकर ही दम लेंगे. न हम चैन से बैठेंगे, न केंद्र सरकार को बैठने देंगे. सड़क से संसद तक संघर्ष जारी रहेगा। मंजूबाला पाठक शुरू से ही कांग्रेस को मजबूती के लिए लगातार काम करते रहती है।
For More News Apart From Demonstration at Jantar Mantar on women reservation bill News In Hindii, Stay Tuned To Spokesman Hindi)