हरियाणा कृषि विभाग में कार्यरत और चंडीगढ़ में रहने वाले गजराज डांडी (54) इन दिनों अपने परिवार के साथ उत्तराखंड घूमने गए थे।
उत्तराखंड: उत्तराखंड के देवप्रयाग में नहाते समय पैर फिसलने से हरियाणा के कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक गंगा में बह गये. उनकी तलाश के लिए एनडीआरएफ जुटी हुई है. 22 टीमें तैनात की गई हैं. इन टीमों के साथ उत्तराखंड पुलिस भी गंगा में सर्च ऑपरेशन चला रही है, लेकिन अभी तक उनका कोई पता नहीं चल पाया है.
हरियाणा कृषि विभाग में कार्यरत और चंडीगढ़ में रहने वाले गजराज डांडी (54) इन दिनों अपने परिवार के साथ उत्तराखंड घूमने गए थे।
परिजनों के मुताबिक गजराज देवप्रयाग में संगम तट पर स्नान कर रहे थे। इसी बीच संगम तट पर अचानक उसका पैर फिसल गया. जिसके बाद वे गंगा की तेज धारा में बह गये. यह देख वहां मौजूद परिजन व अन्य लोग चिल्लाने लगे, लेकिन वे उन्हें पानी से बाहर नहीं निकाल सके.
इसके बाद रेस्क्यू टीम ने उसकी तलाश शुरू की लेकिन अभी तक उसका कोई पता नहीं चल पाया है.
देवप्रयाग थाने के प्रभारी निरीक्षक देवराज शर्मा ने बताया कि देहरादून से एन.डी.आर.एफ. टीम घटना स्थल के लिए रवाना हो गई है. इससे पहले देर शाम हरियाणा कृषि विभाग के निदेशक की ओर से उत्तराखंड के डी.जी.पी. अशोक कुमार से फोन पर बात हुई है.