जानकारी के मुताबिक 2 और 5 अप्रैल को लगातार दो पश्चिमी विक्षोभ हिमालय क्षेत्र से टकराएंगे। इससे 3 अप्रैल से अगले कुछ जगहों पर बारिश के आसार है।
Himachal Pradesh Weather news: लाहौल-स्पीति, किन्नौर में बर्फबारी, कल से फिर बारिश की संभावनाHimachal Pradesh Weather news: हिमाचल प्रदेश में लगातार मौसम अपने नए नए रूप दिखा रहा है, बीते शनिवार से राज्य में मुख्य रूप से लाहौल-स्पीति और किन्नौर जिलों में कुछ स्थानों पर व्यापक बारिश और बर्फबारी दर्ज की गई।
वहीं इसके अलावा शिमला, सुंदरनगर और सोलन में भी कुछ जगहों पर ओले गिरे थे। रविवार को लाहौल-स्पीति के राशेल गांव में भारी बर्फबारी के बीच बर्फ से ढके इलाके में निवासी नल से पीने का पानी लेने का इंतजार करते नजर आए। वहीं अगले दो दिनों तक मौसम शुष्क रहने की संभावना है।
वहीं मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक 2 और 5 अप्रैल को लगातार दो पश्चिमी विक्षोभ हिमालय क्षेत्र से टकराएंगे। इससे 3 अप्रैल से अगले कुछ दिनों तक बारिश का एक बार फिर देखने को मिलेगा।
वहीं इस दौरान पिछले दो दिनों में हुई बारिश और बर्फबारी के कारण प्रदेश में बाधित सड़कों की संख्या बढ़कर 274 हो गई है। साथ ही 474 वितरण ट्रांसफार्मर भी बाधित हो गए हैं। अधिकतम सड़कें लाहौल और स्पीति जिले (259) में बाधित हैं, जिनमें राष्ट्रीय राजमार्ग 505 और 03 शामिल हैं।
खैर आने वाले दिनों में बढ़ती गर्मी परेशान करेगी, लेकिन देखना होगा कि प्रदेश में क्या मौसम का मिज़ाज बदलेगा या गर्मी से लोग बेहाल होंगे।
(For more news apart from Weather change, Himachal Pradesh Fresh snow fall news in hindi, stay tuned to Rozana Spokesman)