इस दौरान हिमाचल प्रदेश से भाजपा सांसद और अभिनेत्री कंगना रनौत ने भी उनके बयान पर आपत्ति जताई।
Kangana Ranaut News In Hindi: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के संसद में दिए गए भाषण पर लगातार विवाद बढ़ता जा रहा है। इस दौरान हिमाचल प्रदेश से भाजपा सांसद और अभिनेत्री कंगना रनौत ने भी उनके बयान पर आपत्ति जताई।
#WATCH | On Congress MP Rahul Gandhi's speech in Parliament, BJP MP & actor Kangana Ranaut says, "I have said, Rahul Gandhi did a good standup comedian act because he made all our gods and goddesses, brand ambassador of Congress. He said that the hand raised by Lord Shiva in… pic.twitter.com/e67SRhNZjM
— ANI (@ANI) July 1, 2024
कंगना रनौत ने संसद से बाहर आकर राहुल गांधी के बयान पर मीडिया को कहा कि, राहुल गांधी ने एक अच्छा स्टैंडअप कॉमेडियन अभिनय किया क्योंकि उन्होंने हमारे सभी देवी-देवताओं को कांग्रेस का ब्रांड एंबेसडर बना दिया। उन्होंने कहा कि भगवान शिव ने आशीर्वाद देने के लिए जो हाथ उठाया है, वह कांग्रेस का हाथ है, ये उनके बयान हैं, ये उनका भाषण था, इसलिए हम पहले से ही हंस रहे थे... मुझे लगता है कि उन्हें अपने बयानों के लिए माफी मांगनी चाहिए..."
खैर अब देखना होगा की अब इस बयान के बाद विपक्ष के नेता इस पर क्या कुछ प्रतिक्रिया देते है।
(For more news apart from Kangana Ranaut on Rahul Gandhi, stand up comedy lok sabha news in hindi, stay tuned to Rozana Spokesman Hindi)