ये हादसा चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाइवे पर हुआ जहां बस सुंदरनगर के सलापड़ क्षेत्र से गुजर रही थी।
Himachal Pradesh's Mandi Road Accident news in Hindi: हिमाचल प्रदेश के जिला मंडी के सुंदरनगर में आज एक बड़ा हादसा पेश आया। बता दें कि इस दौरान सुंदरनगर के सलापड़ में एक वोल्वो बस और कैंटर के बीच बड़ा हादसा पेश आया। जिसमें वोल्वो बस और कैंटर के बीच हुई जोरदार टक्कर के बाद बस ड्राइवर की मौके पर मौत हो गई। हादसा इतना भयावय था की बस के आगे के हिस्से के पर्खचे उड़ गए। वहीं इस दौरान वोल्वो बस में 51 यात्री सवार थे, जिनमें से कुछ यात्रियों को मामूली चोटें लगने की जानकारी भी सामने आई हैं। वहीं मिली जानकारी के अनुसार ये हादसा चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाइवे पर हुआ जहां बस सुंदरनगर के सलापड़ क्षेत्र से गुजर रही थी।
ये भी पढ़ें: Who is Champai Soren? जानें कौन है चंपई सोरेन? जो बने झारखंड के नए मुख्यमंत्री
वहीं मिली जानकारी के मुताबिक इस बस हादसे में कई पर्यटकों को मामूली चोटें आई हैं। बताया जा रहा है कि हादसे का शिकार हुई पर्यटकों से भरी बस दिल्ली से मनाली की ओर जा रही थी। हालांकि इस हादसे के क्या कारण रहे है। इसकी मौके पर पहुंच पुलिस जांच करने में लगी हुई है। वहीं इस दौरान हादसे की कुछ तस्वीरें भी सामने आई हैं जिसे देखकर आप हादसे का शिकार हुए कैंटर और वॉलवो बस को देख सकते हैं।
ये भी पढ़ें: Poonam Panday Death News: कौन थी पूनम पांडे ? जिसकी मौत ने किया सभी को हैरान, जानें उनसे जुड़ी खास बातें
गौर हो कि हाल ही में प्रदेश के ऊपरी इलाकों में बर्फबारी हो रही है, ऐसे में लगातार पर्यटकों का प्रदेश के ऊपरी इलाकों में जाना जारी है। बता दें कि इस बस में भी करीब 51 पर्यटक सवार थे। जो दिल्ली से मनाली की और जा रहे थे। वहीं ये बस सुंदरनगर के सलापड़ में हादसे की शिकार हो गई। वहीं इस वॉल्वो बस ड्राइवर की भी मौत हो गई है, साथ ही बस में सवार कई पर्यटकों को मामूली चोटें आई हैं।
(For more news apart from Himachal Pradesh's Mandi Road Accident news in Hindi, stay tuned to Rozana Spokesman)