बात अगर प्रदेश के मध्य और उच्च पर्वतीय जिलों की करें तो मौसम विभाग के अनुसार 7 जनवरी तक मौसम साफ रहने के आसार है. इ
Himachal Pradesh Weather Update In Hindi: उत्तर भारत समेत पुरे देश में ठंड ने लोगों की कंपकंपी छुड़ा रखी है. कोहरे की वजह से वाहन चलाने में दिक्कत आ रही है. वहीं अगर बात हिमाचल प्रदेश की करें तो यहां पर ठंड और कोहरे ने लोगों को परेशान किया हुआ है। वहीं अब मौसम विभाग ने प्रदेश के मैदानी इलाकों में 6 जनवरी तक घना कोहरा छाए रहने का येलो अलर्ट जारी कर दिया है.
ये भी पढ़ें : Bigg Boss 17: अनुराग के बाद मुनव्वर पर गिर सकती है एलिमिनेशन की तलवार, ये कंटेस्टेंट भी हुए नॉमिनेट
बात अगर प्रदेश के मध्य और उच्च पर्वतीय जिलों की करें तो मौसम विभाग के अनुसार 7 जनवरी तक मौसम साफ रहने के आसार है. इसमें शिमला, सोलन, सिरमौर, मंडी, कुल्लू, चंबा किन्नौर और लाहौल-स्पीति जैसे जिलें शामिल है. 7 जनवरी तक इन सभी जिलों में धूप खिले रहने और अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी दर्ज होने की संभावना जताई गई है.
ये भी पढ़े: Punjab Weather Update: मौसम विभाग का अलर्ट! अगले 3-4 दिनों तक जारी रहेगा कोहरे और ठंड का कहर
To get all the latest updates, join us on Whatsapp Broadcast Channel.
वहीं ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, कांगड़ा सहित सोलन, मंडी और सिरमौर के निचले क्षेत्रों में घना कोहरा छाया रह सकता है जिससे ठंड भी बढ़ेगी।मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने इन मैदानी क्षेत्रों के लोगों से अपील की है कि सुबह-शाम घरों से बाहर कम ही निकले। ज्यादा कोहरा पड़ने से वाहनों की आवाजाही में भी मुश्किलें आ सकती है इसलिए सतर्क रहकर वाहन चलाने की बात कही गई है. इन दिनों प्रदेश में ठंड ज्यादा बढ़ सकती है.
जहां 7 जनवरी तक प्रदेश के मध्य और उच्च पर्वतीय इलाकों में मौसम साफ रहेगा वहीं 8 जनवरी को इन इलाकों के कुछ भागों में बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई गई है.
(For more news apart fromHimachal Pradesh Weather Update In Hindi, stay tuned to Rozana Spokesman Hindi)