मामले की गंभीरता को देखते हुए मामले में SIT का गठन कर दिया गया है।
Himachal Pradesh Baddi Factory Fire News Update In Hindi: हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले के बद्दी औद्योगिक क्षेत्र में परफ्यूम फैक्ट्री में लगी भीषण आग मामले में अब पुलिस की और से कार्रवाई तेज कर दी है। बता दें कि इस मामले में फैक्ट्री की लापरवाही को लेकर पुलिस की और से सख्त कदम उठाने शुरू कर दिए गए है। जानकारी के मुताबिक फैक्ट्री में लगी आग 20 घंटे बाद भी कंट्रोल नहीं हुई है। वहीं धधकती आग फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों को भी परेशान कर रही हैं। वहीं इस दुखद घटना में 31 से अधिक लोग घायल हो गए है। जबकि कई लोगों के लापता होने की जानकारी भी सामने आई है।
#WATCH | 41 people including 19 injured people were rescued after a fire broke out in a perfume factory in the Baddi area of Solan district today; Teams of NDRF and Fire Department engaged in the operation to rescue affected persons and douse fire#HimachalPradesh pic.twitter.com/A1l6ypP5HI
— ANI (@ANI) February 2, 2024
वहीं इस मामले की गंभीरता को देखते हुए मामले में SIT का गठन कर दिया है। जानकारी के मुताबिक परफ्यूम फैक्ट्री मालिक की गिरफ्तारी के लिए टीम ने छापेमारी तेज कर दी हैं। वहीं इस दौरान कई लोगों की गिरफ्तारी भी की गई है। जिसको लेकर जांच की जाएगी की किसकी लापरवाही के कारण ये हादसा पेश आया है। वहीं इस मामले में शनिवार सुबह डीजीपी संजय कुंडू भी मौके पर पहुंचे थे जहां पर उन्होंने मामले में जांच तेज करने के साथ मामले में एसआईटी के गठन की जानकारी दी।
परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल
बता दें कि इस मामले में लापता लोगों के परिजनों का भी अब फैक्ट्री पहुंचना शुरू हो गया हैं। कई परिजनों का इस दौरान रो-रो कर बुरा हाल है। वहीं इस दौरान फैक्ट्री से कई लोगों के शव भी बरामद करने की जानकारी सामने आई है। जिसको लेकर भी कार्रवाई जारी है।
(For more news apart from Himachal Pradesh's Baddi Perfume Factory Fire Latest News, stay tuned to Rozana SPokesman)