हादसे का पता चलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंच गई और महिला के शव को अपने कब्जे में ले लिया।
हरियाणा से मनाली जा रही टूरिस्ट बस का शुक्रवार सुबह हिमाचल प्रदेश में एक्सीडेंट हो गया। एक्सीडेंट चंडीगढ़-मनाली हाईवे पर बिलासपुर के पास हुआ जहां जबली के पास कुनाला में अचानक बस बीच सड़क बस पलट गई। बता दें कि इस हादसे में एक महिला की मौत हो गई है जबकि 40 लोग घायल हुए है।
जानकारी के मुताबिक बस ड्राइवर ने अपना संतुलन खो दिया जिसकी वजह से बस पलट गई और यह बड़ा हदशा हो गया। वहां पर मौजूद लोगों ने घायलों को बस से निकाला और बिलासपुर क्षेत्रीय अस्पताल में पहुंचाया। बता दें कि एक यात्री को PGI चंडीगढ़ रेफर किया गया है।
हादसे का पता चलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंच गई और महिला के शव को अपने कब्जे में ले लिया। बता दें कि बस चालक पर पुलिस ने लापरवाही से ड्राइविंग करने का मामला दर्ज किया है।