आज 3 अप्रैल को कंगना रनौत ने हिमाचल प्रदेश में कई जगहों पर तूफानी दौरा किया।
Himachal Pradesh news in hindi: हिमाचल प्रदेश में लोकसभा चुनाव के लिए मंडी से उम्मीदवार कंगना रनौत ने भाजपा से टिकट मिलने के बाद चुनावी मैदान में उतरकर लोगों के बीच जाना शुरू कर दिया है। बता दें कि जहां लगातार भाजपा नेत्री कंगना रनौत भाजपा की बैठकों में शामिल होकर भाजपा के वरिष्ठ नेताओं के साथ चर्चा कर रही है।
वहीं बीते दिनों वे मंडी जिला के कई मंदिरों में पहुंची जहां पर उन्होंने लोगों के साथ मुलाकात भी कि, वहीं भगवान की पूजा अर्चना कर आने वाले चुनाव में जीत की कामना भी की। बता दें कि उनके साथ इस दौरान भाजपा नेता जयराम ठाकुर और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष राजीव बिंदल भी मौजूद नजर आए थे।
#WATCH | Lok Sabha elections 2024 | BJP candidate from Mandi and actor Kangana Ranaut meets people in Mahunag village and campaigns for the election. pic.twitter.com/byoFV1glmA
— ANI (@ANI) April 3, 2024
बता दे कि आज 3 अप्रैल को कंगना रनौत ने हिमाचल प्रदेश में कई जगहों पर तूफानी दौरा किया। इस दौरान उन्होंने इस दौरे को लेकर पहले ही जानकारी साझा की थी, जिसमें उन्होंने जनसंपर्क यात्रा में जाने की बात कही थी।
आपको बता दें कि करसोग विधानसभा में जनसंपर्क यात्रा करने के लिए मंडी से प्रत्याशी कंगना भाजपा उम्मीदवार के तौर पर कई जगह पहुंची। जहां वह सुबह पांगना पहुंची वहीं इसके बाद उन्होंने चुराग औक श्री महूनाग मंदिर दर्शन के बाद सेरी पहुंची।
इस दौरान जगह-जगह पर कंगना रनौत का भाजपा कार्यकर्ताओं की ओर से स्वागत भी किया गया। इस दौरान कंगना के स्वागत में जहां फूलों की बारिश हुई और उन्हें फूल मालाओं के साथ गर्मजोशी से नवाजा गया वहीं इस मौके पर ढोल नगाड़ों की धुन पर उनका स्वागत किया गया।
(For more news apart from Kangana Ranaut arrives for Jan Sampark Yatra news in hindi, stay tuned to Rozana Spokesman)