सभी बच्चे अपनी-अपनी कक्षा में थे और कक्षा का दरबाजा बंद था.
Himachal News In Hindi: हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले से एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है. यहां के अंब रोड़ पर स्थित एक निजी स्कूल में उस समय हंगामा मच गया जब स्कूल में जंगली जानवर काकड़ का बच्चा अचानक घुस गया. इस तरह जानवर के स्कूल में घुस जाने से सभी हैरान हो गए और भागने लगे। यहां गनीमत ये रही कि जब काकड़ का बच्चा स्कूल में घुसा तो सभी बच्चे अपनी-अपनी कक्षा में थे और कक्षा का दरबाजा बंद था.
जानवर को लगी चोट
वहीं इस दौरान काकड़ का बच्चा स्कूल स्टॉफ के सदस्यों के रुम जा घुसा। कमरे सभी शिक्षक बैठे हुए थे. अचानक कमरे में इस तरह से जानवर के चलं आने से सभी शिक्षक घबरा गए और कमरे से बाहर भाग आए. लेकिन यहां काकड़ का बच्चा डर गया और कमरे में एक कोने में जाकर बैठ गया। सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और उसे रेस्कयू किया। इस बीच काकड़ के बच्चे के मूंह में चोट लग गई.