घायल हुए दोनों लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
शिमला: हिमाचल प्रदेश में लाहौल एवं स्पीति जिले के लिंगती काजा गांव में रविवार तड़के एक वाहन के सड़क से फिसलकर खाई में गिर जाने से उसमें सवार तीन लोगों की मौत हो गई और दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि हादसे में मारे गए लोगों की पहचान नेपाल निवासी ताशी छेरिंग (57), धरम सिंह (45) और लक्ष्मण गार्थी के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि हादसे में घायल हुए दोनों लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।