अभी मनाली-लेह मार्ग बंद हो गया है।
Planning Leh Ladakh Trip read this news Leh-Manali Road Close in Hindi: सर्दियों का समय ट्रेवल प्रेमियो के लिए खास मौसम होता है. इस समय ज्यादात्तर लोग पहाड़ी इलाको में धूमने जाने का प्लान बनाते हैं. इस समय में ट्रेवल प्रेमियो के पसंदीदा जगह में एक लेह- लद्दाख भी है. इस समय में लेह- लद्दाख की खूबसूरती पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करते हैं. यह जगह उनलोगों के लिए बेहतर ऑप्शन है जो भीड़-भाड़ से दूर सुकून की तलाश में हैं.
इसमें कोई शक नहीं है कि अभी काफी सारे ट्रेवल प्रेमी लेह-लद्दाख जाने का प्लान बना रहे होंगे. सर्दियों के इस खूबसूरत मौसम में, जब लेह बर्फ की सफेद चादर ओढ़े हुए होता है तो लोग बस इसे देखने इक्छुक हो जाते हैं.
तो अगर आप भी लेह-लद्दाख जाने का प्लान बना रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है. क्योंकि इस समय में पहाड़ी इलाको में बर्फवारी के कारण कई सारी दिक्कतों का भी सामना करना पड़ता है. कई सड़के बंद भी हो जाती है ऐसे में लेह जाने के रास्ते में भी ये रूकावटें हैं.
मनाली-लेह मार्ग बंद
आपको बता दे कि अभी मनाली-लेह मार्ग बंद हो गया है। इस मार्ग पर अब गर्मियों में ही वाहनों की आवाजाही शुरू होगी। लेह के साथ-साथ अब जंस्कार मार्ग पर भी वाहनों के पहिये थम गए हैं। लाहुल स्पीति प्रशासन ने अधिसूचना जारी कर बारालाचा व शिंकुला दर्रा बंद कर दिया है।
प्रशासन ने घोषणा की है कि हिमपात और सड़क पर फिसलन की स्थिति के कारण सात दिसंबर से लेह-मनाली मार्ग यातायात के लिए बंद रहेगा।
(For more news apart from Planning to go Leh Ladakh Trip read this news Leh-Manali Road Close in Hindi, stay tuned to Spokesman Hindi)