इस दौरान लोगों को इस बर्फबारी के बाद इस तरह की परेशानियों का सामना भी करना पड़ता है।
First Snowfall Viral Video News In Hindi: कश्मीर के बडगाम में भारी बर्फबारी हुई है। कारों के फिसलने और लोगों के मौज-मस्ती करने के दृश्य सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं और खूब शेयर भी किए जा रहे हैं। ऐसे में सामने आई कुछ वीडियो हम आपको भी दिखाते है। जिसको देखकर आपको हंसी भी आएगी। लेकिन इस दौरान लोगों को इस बर्फबारी के बाद इस तरह की परेशानियों का सामना भी करना पड़ता है।
मौसम की सबसे व्यापक बर्फबारी के बाद कश्मीर के विभिन्न भागों में बिछी बर्फ की सफेद चादर। बडगाम के पर्यटक स्थल दूधपथरी में मोटर चालक बर्फ से ढकी सड़क पर अपने वाहनों को नियंत्रित करने के लिए संघर्ष करते दिखे। #JammuKashmir pic.twitter.com/jlXdFxjIMj
— LAKHA RAM JAKHAR (@LakharamJakhar) December 8, 2024
बता दें कि कश्मीर के बडगाम में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। लोग आग के इर्द-गिर्द घूमते नजर आए और गाड़ियां फिसलती नजर आईं। वहीं इस दौरान सड़कों पर चलना भी लोगों के लिए परेशानी हो रही है।
Confirmed, we have snowfall in Shimla!!!
— Sidharth Shukla (@sidhshuk) December 8, 2024
Thank god, there is hope yet for all the crops and the trees!#shimla #himachalapradesh #snowfall pic.twitter.com/9NZNEsZ5P7
गौर हो कि इस दौरान श्रीनगर के साथ-साथ हिमाचल प्रदेश में भी कई स्थानों पर बर्फ के फाहें नजर आए। जिस बीच लोग इसका लुत्फ उठाते नज़र आए। इस दौरान सोशल मीडिया पर वायरल हो रही कुछ वीडियो आप भी देखिए।
#WATCH | Jammu and Kashmir: Sonamarg covered in a blanket of thick snow, as the area receives heavy snowfall pic.twitter.com/WEv4QfrqMT
— ANI (@ANI) December 9, 2024
(For more news apart from Snowfall in Jammu and Kashmir and Himachal Pradesh, viral videos News in Hindi, stay tuned to Spokesman Hindi)