10, 12 मार्च को एक बार फिर प्रदेश में शीतलहर चलने का अनुमान जताया गया है।
Himachal Pradesh Weather News In Hindi: हिमाचल प्रदेश में अभी भी ठंड जाने का नाम नहीं ले रही है। गौर हो कि बीते दिनों पहाड़ों पर हुई बर्फबारी के बाद आज एक बार फिर प्रदेश के ऊपरी इलाकों में पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने की संभावना है। ऐसे में मौसम विभाग ने 10, 12 मार्च को एक बार फिर प्रदेश में शीतलहर चलने का अनुमान जताया गया है।
बता दें कि हिमाचल प्रदेश के कुछ एक क्षेत्र में, मौसम विभाग ने 10, 12 मार्च और 14 मार्च को हल्की मध्यम बारिश और बर्फबारी की चेतावनी दी है। वहीं 13 मार्च को बारिश और बर्फबारी का अनुमान है, साथ ही 12, 13 मार्च को छिटपुट गरज के साथ बारिश और बिजली गिरने की भी संभावना है।
गौर हो की प्रदेश के ऊपरी इलाकों में कई दिनों से हो रही बर्फबारी के बाद बीते दिनों मौसम साफ हुआ था। लेकिन ऐसे में एक बार फिर से मौसम खराब होने को लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है। ऐसे में प्रदेश के कुछ जिलों में 10, 12 मार्च के साथ 14 मार्च तक बारिश के आसार है।
(For more news apart from Chances of snowfall again in Himachal Pradesh News in Hindi, stay tuned to Rozana Spokesman Hindi)