Shimla Masjid Controversy: शिमला में स्थिति तनावपूर्ण, प्रदर्शनकारियों ने बैरिकेड्स तोड़े, पुलिस ने किया लाठीचार्ज

खबरे |

खबरे |

Shimla Masjid Controversy: शिमला में स्थिति तनावपूर्ण, प्रदर्शनकारियों ने बैरिकेड्स तोड़े, पुलिस ने किया लाठीचार्ज
Published : Sep 11, 2024, 4:24 pm IST
Updated : Sep 12, 2024, 12:05 pm IST
SHARE ARTICLE
Shimla Sanjauli Masjid Controversy Protestors broke barricades, police lathicharged
Shimla Sanjauli Masjid Controversy Protestors broke barricades, police lathicharged

कई महिलाएं भी प्रदर्शन में शामिल हुईं और उन्होंने अवरोधक तोड़ने से पहले ढल्ली में हनुमान चालीसा का पाठ किया।

Shimla Masjid Controversy:  हिमाचल प्रदेश में शिमला के संजौली इलाके में एक मस्जिद में अवैध निर्माण ढहाने की मांग कर रहे प्रदर्शनकारियों ने पुलिस के अवरोधक तोड़ दिए जिसके बाद बुधवार को सुरक्षा बलों ने उन पर लाठीचार्ज किया।

‘‘जय श्री राम’’ और ‘‘हिंदू एकता जिंदाबाद’’ के नारे लगाते हुए सैकड़ों प्रदर्शनकारी सब्जी मंडी ढल्ली में एकत्र हुए और प्रशासन के निषेधाज्ञा आदेश की अवज्ञा कर अपना विरोध दर्ज कराने के लिए संजौली की ओर कूच करने लगे तथा उन्होंने ढल्ली सुरंग के निकट लगाए अवरोधक तोड़ दिए।

हिंदू समूहों के आह्वान पर एकत्र हुए प्रदर्शनकारी संजौली में घुसे और मस्जिद के समीप दूसरा अवरोधक भी तोड़ दिया जिसके बाद पुलिस को उन्हें खदेड़ने के लिए लाठीचार्ज और पानी की बौछारों का इस्तेमाल करना पड़ा।

पुलिस ने हिंदू जागरण मंच के सचिव कमल गौतम समेत कई प्रदर्शनकारियों को हिरासत में भी लिया और फिर से मस्जिद के समीप अवरोधक लगा दिया लेकिन प्रदर्शनकारियों ने वहां से हटने से इनकार कर दिया और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते रहे।

कई महिलाएं भी प्रदर्शन में शामिल हुईं और उन्होंने अवरोधक तोड़ने से पहले ढल्ली में हनुमान चालीसा का पाठ किया। पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) अतुल वर्मा समेत वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर मौजूद रहे। प्रदर्शनकारियों के नेताओं में से एक विजय शर्मा ने बताया कि पुलिस की कार्रवाई से इलाके में अशांति का माहौल है।

उन्होंने कहा कि यह मामला 14 वर्ष से अटका हुआ है और अदालत में सुनवाई की अगली तारीख पांच अक्टूबर है। उन्होंने कहा, ‘‘हमारी मांग है कि सुनवाई समाप्त होने तक ढांचे को सील किया जाए, राज्य में आ रहे सभी बाहरी लोगों का पंजीकरण किया जाए और आबादी के आधार पर विक्रेता नीति बनायी जाए जिसमें 95 प्रतिशत लाइसेंस हिंदुओं को दिए जाए।’’

प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि सरकार ने उन्हें शांतिपूर्ण प्रदर्शन करने की अनुमति देने से इनकार कर दिया है और अब उन्हें गिरफ्तार किया जा रहा है। उन्होंने यह भी दावा किया कि पुलिस कार्रवाई में कुछ प्रदर्शनकारियों को चोटें आयी हैं।

प्रदर्शनकारियों के साथ झड़प में एक महिला पुलिसकर्मी को चोटें आयी हैं।

संजौली इलाके की मस्जिद में अवैध निर्माण को लेकर बढ़ते तनाव और विवादित ढांचा गिराने की मांग को लेकर हिंदू संगठनों के बंद के आह्वान के बीच संजौली और आसपास के इलाकों में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।

शिमला जिला प्रशासन ने भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा 163 के तहत निषेधाज्ञा आदेश जारी किए है जिसके तहत पांच से अधिक लोगों के एकत्रित होने और हथियार रखने पर रोक है।

हिमाचल प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने शांति बनाये रखने की अपील की और कहा कि राज्य सरकार मस्जिद के संबंध में विवाद पर आवश्यक कानूनी कार्रवाई करेगी।

उन्होंने कहा, ‘‘यह केवल एक ढांचे का मामला नहीं है बल्कि ऐसे 4,000-5,000 से अधिक अधिक ढांचे हैं। पिछले 14 वर्ष से यह मामला नगर निगम आयुक्त की अदालत में लंबित रहा है और मामले की सुनवाई तेज करने के प्रयास किए जाएंगे।’’ विधानसभा में विपक्ष के नेता जयराम ठाकुर ने भी प्रदर्शनकारियों से निषेधाज्ञा आदेश की अवज्ञा न करने की अपील की।

उन्होंने सरकार को चेतावनी दी, ‘‘अवैध मस्जिद का मामला बहुत संवेदनशील है और इसे हल्के में नहीं लिया जाना चाहिए और मामले पर सुनवाई तेजी से होनी चाहिए क्योंकि राज्य के अन्य हिस्सों में भी तनाव फैल सकता है।’’

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने मंगलवार को यहां पत्रकारों से कहा था कि इस मुद्दे को राजनीतिक रंग नहीं दिया जाना चाहिए।

उन्होंने कहा, ‘‘कानून-व्यवस्था बनाए रखना सरकार की जिम्मेदारी है। लोगों को शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन करने का अधिकार है, लेकिन किसी भी समुदाय के किसी भी व्यक्ति को कोई नुकसान नहीं पहुंचना चाहिए।’’

कुछ हिंदू संगठनों ने बुधवार को संजौली बंद का आह्वान करते हुए अवैध विवादित ढांचे को गिराने और राज्य में आ रहे बाहरी लोगों के पंजीकरण की मांग की है।(PTI)

(For more news apart from Shimla Sanjauli Masjid Controversy Protestors broke barricades, police lathicharged, stay tuned to Rozana Spokesman)​

SHARE ARTICLE

ROZANASPOKESMAN

Advertisement

 

ਭਾਰਤ ਦੇ 60 ਕਰੋੜ Kisana ਲਈ ਨਵਾਂ ਫੁਰਮਾਨ, ਨੀਤੀ ਅਯੋਗ ਕਿਉਂ ਕੱਢਣਾ ਚਾਹੁੰਦੀ ਹੈ Kisana ਨੂੰ ਖੇਤੀ ਤੋਂ ਬਾਹਰ?

20 Dec 2024 5:46 PM

ਜੇ ਮੋਰਚਾ ਹਾਰ ਗਏ ਤਾਂ ਮੁੜ ਕੇ ਕਿਸੇ ਨੇ ਮੋਰਚਾ ਲਗਾਉਣ ਨਹੀ- Khanauri border ਤੋ ਗਰਜਿਆ Lakha Sidhana | Appeal

19 Dec 2024 5:31 PM

जगजीत सिंह दल्लेवाल की हालत बेहद गंभीर, मंच बंद

19 Dec 2024 5:30 PM

जगजीत सिंह डल्लेवाल के पक्ष में खनौरी बॉर्डर पहुंचे मूसेवाला के पिता

19 Dec 2024 5:28 PM

ਧਾਮੀ 'ਤੇ ਕੀ ਹੋਵੇਗਾ ਸਖ਼ਤ ਐਕਸ਼ਨ, ਬੀਬੀ ਦੀ ਕਾਰਵਾਈ ਦੀ ਮੰਗ ਤੋਂ ਬਾਅਦ Raj Lali Gill ਦਾ Exclusive Interview

18 Dec 2024 5:42 PM

18 ਸਾਲ ਪੁਰਾਣੇ ਘਰੇਲੂ ਝਗੜੇ ਬਾਰੇ Jathedar ਦੇ ਵੱਡੇ ਖ਼ੁਲਾਸੇ - Bathinda Jathedar Harpreet Singh|Viral Video

18 Dec 2024 5:39 PM