आज एक बार फिर कंगना रनौत ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा।
Himachal Pradesh News: हिमाचल प्रदेश के जिला मंडी से लोकसभा चुनाव मैदान में उतरी भाजपा प्रत्याशी कंगना रनौत लगातार कांग्रेस पर हमलावर है। वे कांग्रेस को घेरने का कोई मौका नहीं छोड़ती। आज एक बार फिर उन्होंने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा।
बता दें कि मंडी में एक जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस यहां लूटने के अलावा और क्या कर रही है। इतना ही नहीं उन्होंने प्रदेश कांग्रेस पर जनता के साथ झूठे वादे करने के आरोप लगाए। उन्होंने कहा था कि कांग्रेस ने सभी माता बहनों को ₹1500 देने की बात कही थी, उन पैसों का क्या हुआ, उन्होंने कहा था कि वह 5 लाख नौकरियां देंगे वें नौकरियां कहां है, वह झूठे वादे क्यों करते हैं और लोगों को लुभाते हैं कब तक ऐसी राजनीति चलेगी।
#WATCH | Mandi, Himachal Pradesh: BJP candidate from Mandi Kangana Ranaut says, " Other than looting, what else is Congress doing here?... today I want to ask them, they told that, they will give Rs 1,500 to all the sisters and mothers here, what happened to that money? They told… pic.twitter.com/MNi7NXFwRg
— ANI (@ANI) April 13, 2024
बता दें कि बीते दिनों भी उन्होंने विक्रमादित्य को लेकर एक टिप्पणी की थी। जिसको लेकर उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक वीडियो साझा करते हुए उसमें उनका जिक्र किया था।
महिलाओं को डराकर भगाने की आदत छोड़ दें विपक्षी, ये नरेंद्र मोदी का नया भारत है जहां महिलाओं को मिलता है उनका हक और सम्मान। pic.twitter.com/oe5mwcWmfC
— Kangana Ranaut (Modi Ka Parivar) (@KanganaTeam) April 11, 2024
बता दें कि हिमाचल प्रदेश में लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा की ओर से कंगना रनौत चुनावी मैदान में उतरी है और वह लगातार प्रदेश में कांग्रेस को घेरते हुए नजर आ रही है। ऐसे में आज उन्होंने एक बार फिर कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा, ऐसे में अब देखना होगी कि इस बयान पर कांग्रेस अपनी क्या कुछ प्रतिक्रिया देती है।
(For more news apart from Kangana Ranaut lashed out at state Congress news in hindi, stay tuned to Rozana Spokesman hindi)