कार में बैठे लोगों को ज्यादा चोटें नहीं आई है
Solan Accident News: हिमाचल प्रदेश की सड़कों पर अक्सर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिलता है। ऐसे में एक बार फिर सोलन जिला के राजगढ़ रोड़ पर एक हादसा पेश आया। जहां सोलन के राजगढ़ रोड पर दो गाड़ियों में जबरदस्त टक्कर हो गई। जिसमें चंडीगढ़ की कार को भारी नुकसान पहुंचा है।
मिली जानकारी के मुताबिक इस कार की टक्कर ट्रक से हुई थी, ट्रक से टक्कर होने के कारण कार के परखच्चे उड़ गए। कार का अगला टायर पूरी तरह से बाहर आ गया। वहीं इस दौरान गनीमत यह रही की कार में लगे दोनों एयरबैग खुल गए थे। जिस कारण कार में बैठे लोगों को ज्यादा चोटें नहीं आई है वहीं इस दौरान सभी सुरक्षित बताए जा रहे हैं।
वहीं मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने बताया कि यह घटना देर रात की है जिसमें ट्रक के साथ हुई कार की टक्कर में मुख्य वजह तेज रफ्तार बताई जा रही है। वहीं इस बारे में पुलिस को सूचित कर दिया गया है लेकिन अभी तक मामले में क्या कार्रवाई की जा रही है। इसको लेकर कुछ भी साफ नहीं हो पाया है। ऐसे में देखने होगा की इस मामले में पुलिस की जांच के बाद और क्या कुछ निकल कर सामने आता है।
(For more news apart from Road accident in Solan news in hindi, stay tuned to Rozana Spokesman)