बस में 24यात्री सवार थे।.
शिमला : हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले में बस हादसा हुआ है. यहां पर एक सरकारी बस हादसे का शिकार हो गई है. घटना में 19 सवार घायल हुए हैं. बस के एक चट्टान से टकरा गई, जिससे यह हादसा हो गया. घटना निचार इलाके में बड़ा खंबा के पास हुई। बस में 24यात्री सवार थे।.
जानकारी के अनुसार, सुबह साढ़े नौ बजे की यह घटना है. घायलों को उपचार के लिए भाबा नगर में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया है। हादसे के कारणों का पता नहीं चल पाया है. घटना की जांच की जा रही है। विस्तृत विवरण की प्रतीक्षा है।