मौसम विभाग ने आज और कल भी भारी बारिश और ओलावृष्टि का येलो अलर्ट जारी किया है.
शिमला: हिमाचल में मानसून के आने से पहले ही भारी बारिश ने तबाही मचाना शुरू कर दिया है. मंडी जिले के सुदूरवर्ती ग्राम पंचायत धनियारा में मंगलवार देर शाम बादल फटने से बाढ़ जैसे हालात हो गए. इस घटना में डोगरी, हाड़ाबोई और करला गांव के लोगों की कई बीघा जमीन बाढ़ के पानी में बह गई.
डोगरी में दो वाहन भी बह गए। यहां बड़े पत्थर गिरने से कुछ दुकानों को भी नुकसान पहुंचा है। हडबोई में बादल फटने से एक गौशाला क्षतिग्रस्त हो गई, जिससे एक गाय की मौत हो गई, जबकि दो अन्य को बचा लिया गया। स्थानीय लोगों और प्रशासन ने देर रात तक करीब 4 घंटे तक रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया और 40 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया.
धनियारा पंचायत की मुखिया मीरा देवी ने बताया कि बादल फटने से भारी तबाही हुई है. लोगों की कई बीघा जमीन बाढ़ में बह गई और क्षेत्र के सभी संचार मार्ग भी कट गए।
मौसम विभाग ने आज और कल भी भारी बारिश और ओलावृष्टि का येलो अलर्ट जारी किया है. खासकर कल प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में बारिश हो सकती है। इस बीच 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तूफान की चेतावनी भी दी गई है। प्रदेश में 19 जून तक मौसम खराब रहेगा, लेकिन 17 जून तक बारिश का येलो अलर्ट दिया गया है।
बीती रात मंडी के अलावा प्रदेश के कई अन्य इलाकों में झमाझम बारिश हुई. इससे रात के तापमान में गिरावट आई है। प्रदेश के 12 शहरों में कल शाम तक पारा 30 डिग्री के पार जाने से प्रदेश के लोगों ने गर्मी से राहत की सांस ली है. इससे मैदानी इलाकों के साथ-साथ पहाड़ भी गर्म हो रहे हैं। ऊना का पारा अधिकतम 40 डिग्री और ढोलकू का पारा 39.7 डिग्री पर पहुंच गया।