वाहन सवार कमरूनाग के दर्शन कर लौट रहे थे।
हिमाचल : मंडी जिले के सुंदरनगर-करसोग मार्ग पर बीती रात एक बोलेरो कार के खाई में गिर जाने से पांच लोगों की मौत हो गई, और चार घायल हो गए। घायलों का नेरचौक मेडिकल कालेज में उपचार चल रहा है। यह हादसा बृहस्पतिवार रात को हुआ जब गाड़ी सुंदरनगर से आ रही थी।
जानकारी मिलते ही स्थानीय लोग राहत एवं बचाव कार्य में जुट गए और घायलों को सुंदरनगर अस्पताल पहुंचाया। यहां से सभी को नेरचौक के लिए रेफर किया गया। बताया जा रहा है कि वाहन सवार कमरूनाग के दर्शन कर लौट रहे थे। इस बीच वह हादसे का शिकार हो गए।