इस शोभा यात्रा का उद्घाटन राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल करेंगे।
Kullu Dussehra Festival News In Hindi: कुल्लू- देवभूमि हिमाचल की सांस्कृतिक पहचान कुल्लू घाटी का अंतरराष्ट्रीय दशहरा उत्सव शुरू हो गया है। यह उत्सव 7 दिनों तक चलेगा और इसकी शुरुआत कुल्लू के देव रघुनाथ जी की शोभायात्रा से होगी। इस शोभा यात्रा का उद्घाटन राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल करेंगे।
रघुनाथ जी की शोभा यात्रा कुल्लू के रथ मैदान से शुरू होकर उनके अस्थायी परिसर तक पहुंचेगी, जहां देवता 7 दिनों के लिए प्रवास करेंगे। इस मौके पर घाटी में मनाली की आराध्य देवी माता हिडिंबा भी कुल्लू के लिए रवाना हो गई हैं। इस उत्सव में सैकड़ों देवता और उनके सेवक भाग लेंगे। इसके अलावा देश और हिमाचल के कोने-कोने से लोग इस देव महाकुंभ को देखने के लिए पहुंचेंगे।
बता दें कि कुल्लू जिला मुख्यालय स्थित ऐतिहासिक ढालपुर मैदान में 13 से 19 अक्टूबर तक आयोजित होने वाले इस देव आयोजन की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। इस बार 332 देवी-देवताओं को आमंत्रित किया गया है। मनाली घाटी की आराध्य देवी मां हिडिंबा का रथ भी पारंपरिक वाद्य यंत्रों के साथ कुल्लू के लिए रवाना हो गया है। सांस्कृतिक विरासत एवं प्राचीन परंपराओं को जीवित रखने के उद्देश्य से इस महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। इस उत्सव का आनंद लेने के लिए सभी को आमंत्रित किया जाता है।
(For more news apart from Dussehra festival begins in Kullu Valley News In Hindi, stay tuned to Spokesman Hindi)