मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने राज्य के मैदानी जिलों में 16 जनवरी तक घना कोहरा छाए रहने का येलो अलर्ट जारी कर दिया है.
Himachal Pradesh weather Update: हिमाचल प्रदेश में मौसम बदल रहा है. प्रदेश के कई जिले शीतहर के चपेट में है. राज्य के मैदानी जिलों ऊना और मंडी समेत सात जगहो पर न्यूनतम तापमान माइनस में दर्ज किया गया है. ऐसे में इन जगहो पर रहने वाले लोगों की मुश्किलें बढ़ सकती है. प्रदेश में कोहरे, शातलहर और कड़ाके के ठंड से अभी राहत के आसार ना के बराबर बताया जा रहा है.
ये भी पढ़ें : Punjab Weather Update: पंजाब और हरियाणा में घने कोहरे का अलर्ट; दोपहर में धूप निकलने की संभावना
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने राज्य के मैदानी जिलों में 16 जनवरी तक घना कोहरा छाए रहने का येलो अलर्ट जारी कर दिया है. वहीं 16 और 17 जनवरी को शिमला समेत कई मध्य और ऊंचे पहाड़ी इलाकों में बारिश या बर्फबारी का अलर्ट है.
ये भी पढ़ें : Passenger hits IndiGo pilot News: उड़ान में हुई देरी तो यात्री ने पायलट को मारा मुक्का, कहा- अभी नीचे उतार
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार दो दिनों के दौरान सुबह के समय मंडी, बिलासपुर, हमीरपुर, ऊना, कांगड़ा (नूरपुर), सिरमौर (पांवटा साहिब-धौलाकुआं) और सोलन (बद्दी- नालागढ़) के अलग-अलग हिस्सों में घना कोहरा छाए रहने की संभावना जताई गई है. ऐसे में राज्य में वाहन चालको से सावधानी वरतने को कहा गया है. 18 जनवरी से राज्य के सभी भागो में मौसम साफ रहने के आसार है.
(For more news apart from Himachal Pradesh Weather Update Today News In Hindi, stay tuned to Rozana Spokesman Hindi)