मंडी सीट किसको मिलेगी ये देखना बेहद दिलचस्प होगा।
Himachal Pradesh News in Hindi: हिमाचल प्रदेश के मंडी संसदीय क्षेत्र में इस बार होने वाला लोकसभा चुनाव एक अनोखा चुनावी मुकाबला होगा। क्योंकि इस सीट पर जहां हिमाचल प्रदेश में भाजपा की और से बॉलीवुड की रानी कंगना रनौत चुनावी मैदान में है, वहीं उनका सामना प्रदेश के शाही परिवार के वंशज कांग्रेस विधायक विक्रमादित्य सिंह के साथ होगा। ऐसे में मंडी सीट किसको मिलेगी ये देखना बेहद दिलचस्प होगा।
भाजपा और कांग्रेस के बीच बयानबाजी तेज
हिमाचल प्रदेश के मंडी संसदीय क्षेत्र में कांग्रेस और भाजपा के उम्मीदवारों के नाम घोषित होने के बाद दोनों पार्टियों में बयानबाजी तेज हो गई है। वहीं लगातार दोनों पार्टी के नेता एक दूसरे को घेरने में लगे हुए है। ऐसे में भाजपा के बयानों की बात करें तो भाजपा उम्मीदवार के तौर पर मंडी से कंगना रनौत चुनाव लड़ेंगी, उन्होंने बीते दिनों विक्रमादित्य सिंह पर निशाना साधा था। उन्होंने कांग्रेस पर गंभीर आरोप लगाने के साथ ही विक्रमादित्य सिंह को छोटा पप्पू कहकर उनपर कटाष किया था। लेकिन अब इस पर लगातार प्रदेश में राजनीति गरमा रही है। वहीं उनके बयान पर खुद विक्रमादित्य भी खासे नाराज नजर आए।
देश को दोनों पप्पुओं से कोई उम्मीद नहीं है pic.twitter.com/GXlIkpHifQ
— Kangana Ranaut (Modi Ka Parivar) (@KanganaTeam) April 11, 2024
विक्रमादित्य ने कंगना के बयान का दिया जवाब
विक्रमादित्य ने कंगना रनौत के छोटा पप्पू कहने वाले बयान पर कहा की वे उनकी बड़ी बहन है। उन्होंने उनके द्वारा इस्तेमाल की गई शब्दावली पर अपना रोष व्यक्त करते हुए उन्हें कोटी-कोटी नमन करने की बात कही। उन्होंने इस तरह की बयानबाजी को लेकर निराशा व्यक्त की और लोगों के मुद्दों पर बात करने की सलाह दी।
गौर हो कि 35 वर्षीय विक्रमादित्य दो बार के विधायक और सीएम सुक्खू के नेतृत्व वाली राज्य सरकार में लोक निर्माण मंत्री हैं, जबकि कंगना अपनी राजनीतिक की शुरुआत कर रही हैं। ऐसे में इस सीट पर होने वाले इस चुनाव को लेकर हर किसी की नजर रहेगी। क्योंकि इस सीट पर होने वाली लड़ाई राजनीति मुद्दों के साथ लोगों के विकास के दावों पर लड़ी जाएगी। ऐसे में किसको जीत मिलेगी ये बड़ा सवाल है।
(For more news apart from Mandi parliamentary constituency news in hindi, stay tuned to Rozana Spokesman hindi)