पहाड़ों पर लगातार गर्मी बढ़ रही है। वहीं हीट वेव को लेकर भी लोगों को सचेत रहने के लिए कहा जा रहा है।
Himachal Pradesh News In Hindi: हिमाचल प्रदेश जहां अपनी ठंडी हवाओं और प्रकृति के लिए जाना जाता है। वहीं इस दिनों पहाड़ों पर पड़ती तेज धूप लोगों को परेशान कर रही है। बता दें कि पहाड़ों पर लगातार गर्मी बढ़ रही है। वहीं हीट वेव को लेकर भी लोगों को सचेत रहने के लिए कहा जा रहा है।
बता दें कि प्रदेश के कई जिलों में तापमान लगातार बढ़ने से लोगों को परेशानी हो रही है। वहीं कई जिलों में तापमान 35 से 40 डिग्री के पार पहुंच चुका है। ऐसे में लोगों को इस तपती धूप से दो चार होना पड़ रहा है।
मौसम विभाग की माने तो आने वाले दिनों में लोगों को और परेशान होना पड़ सकता है। वहीं प्रदेश के कई जिलों में इसका असर देखने को मिलेगा। मंडी, हमीरपुर और सिरमौर के साथ बिलासपुर, शिमला, कांगड़ा, सोलन, ऊना में हिट वेव को लेकर चेतावनी जारी की गई है। ताकि लोग घर से बाहर निकलते वक्त अपना ध्यान रखे।
गौर हो कि मई महीने में पड़ रही इस भीषण गर्मी की वजह से न केवल पहाड़ों पर लोग परेशान है, बल्कि मैदानी इलाकों में भी लोगो को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वहीं खेतों में काम करने वाले किसानों को भी इस गर्मी में बेहाल होना पड़ रहा है।
(For more news apart from Himachal Pradesh heat waves News in hindi, stay tuned to Rozana Spokesman Hindi)