शिमला के एसपी संजीव गांधी ने बताया कि अभी तक की शुरुआती जांच में यह एलपीजी सिलेंडर में विस्फोट का मामला लग रहा है.
शिमला: हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के मध्य बाजार में मंगलवार शाम 7:05 बजे एक रेस्टोरेंट में विस्फोट हो गया. इस हादसे में एक शख्स की मौत हो गई और 13 लोग घायल हो गए. मृतक की पहचान अवनीश सूद के रूप में हुई है.
शिमला के एसपी संजीव गांधी ने बताया कि अभी तक की शुरुआती जांच में यह एलपीजी सिलेंडर में विस्फोट का मामला लग रहा है. उन्होंने कहा कि मामले की जांच एस.आई.टी. का गठन किया गया है जो विस्फोट के कारण का पता लगाएगा।
स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से घायलों को आईजीएमसी अस्पताल ले जाया गया। धमाका इतना जोरदार था कि रेस्टोरेंट के अंदर काम करने वाले कर्मचारियों के अलावा मार्केट के बाहर घूम रहे लोग भी इसकी चपेट में आ गए. इससे बीच बाजार में भगदड़ मच गई।
मृतक अवनीश भी अपनी पत्नी के साथ शिव मंदिर में माथा टेकने आया था. इसी दौरान उनकी पत्नी मंदिर में माथा टेक रही थीं और बाहर टहल रहे अवनीश हादसे का शिकार हो गए.
विस्फोट के कारण रेस्तरां की ऊपरी मंजिल पर चल रही कुछ दुकानें भी क्षतिग्रस्त हो गई हैं। कई दुकानों की खिड़कियां भी टूट गईं. दुर्घटना के समय रेस्तरां नवीनीकरण के लिए बंद था।
अभी तक की जांच में सिलेंडर फटने का कोई सबूत नहीं मिला है। इसे देखते हुए फॉरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया गया है, ताकि विस्फोट के कारण का पता लगाया जा सके. विस्फोट के बाद पुलिस ने मध्या बाजार में लोगों की आवाजाही भी बंद कर दी है. माल रोड पर भी एकतरफा आवाजाही की गई।
शिमला शहरी विधायक हरीश जनरथ ने कहा कि नुकसान का आकलन किया जा रहा है। प्रशासन और पुलिस की टीम मामले की जांच में जुट गई है.