ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, सोलन, सिरमौर, कांगड़ा और शिमला जिलों सहित अलग-अलग स्थानों पर लू को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है।
Himachal Pradesh Heat wave News In Hindi: हिमाचल प्रदेश में असामान्य रूप से गर्मी पड़ रही है और प्रमुख पर्यटन पर्वतीय स्थल शिमला, धर्मशाला और मनाली में लोगों के पसीने छुट रहे है। बता दें कि मैदानी इलाकों में पड़ने वाली गर्मी से बचने के लिए लोग पहाड़ों का रुख करते है। लेकिन इस दौरान पहाड़ों पर पड़ रही गर्मी ने लोगों को परेशान कर दिया हैं।
गौर हो कि इस वर्ष हिमाचल प्रदेश में असामान्य रूप से गर्म पड़ रही हैं। शनिवार को शिमला में पारा 30 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया। जैसे-जैसे हिमाचल में पारा चढ़ता जा रहा है, मौसम विभाग ने अगले चार दिनों के लिए पहाड़ी राज्य के लिए येलो अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग ने ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, सोलन, सिरमौर, कांगड़ा और शिमला जिलों सहित निचली पहाड़ियों में अलग-अलग स्थानों पर लू को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है।
वहीं राज्य में औसत अधिकतम तापमान दो और तीन डिग्री सेल्सियस बढ़ने की संभावना है और इस दौरान तापमान सामान्य से काफी ऊपर रहने का अनुमान भी जाहिर किया गया है।
वहीं मौसम विभाग ने सोमवार और मंगलवार को मध्य पहाड़ी इलाकों में अलग-अलग स्थानों पर बारिश और ऊंची पहाड़ियों में कुछ स्थानों पर बारिश या बर्फबारी की पूर्वानुमान जाहिर किया हैं। ऐसे में अगर पहाड़ों पर बारिश होती हैं तो लोगों को इससे जरूर राहत मिलेगी।
(For more news apart from Heat wave in Himachal Pradesh News in hindi, stay tuned to Rozana Spokesman Hindi)