बल्क ड्रग पार्क को लेकर विपक्ष ने जमकर हंगामा किया
Himachal pradesh Budget Session 2024: 7वें दिन बुधवार हिमाचल विधानसभा बजट सत्र के दौरान काफी हंगामा देखने को मिला। इस दौरान विधानसभा में मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू और पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर के बीच तीखी बहस हुई। मुख्यमंत्री के जवाब पर असंतुष्ट दिखे विपक्ष ने सदन से वॉक आउट करते हुए सरकार के विरोध में जमकर नारेबाजी की। वहीं सदन में भाजपा विधायक विक्रम ठाकुर ने इस दौरान मेडिकल डिवाइस पार्क और बल्क ड्रग पार्क से जुड़ा सवाल को लेकर प्रदेश की सरकार को जमकर घेरा।
इस दौरान बल्क ड्रग पार्क प्रोजेक्ट को लेकर विपक्ष ने जमकर घेरा वहीं पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने इस दौरान पोस्ट कर सरकार पर निशाना साधा, वहीं पोस्ट में उन्होंने कहा की, बल्क ड्रग पार्क प्रोजेक्ट को हमने बहुत मेहनत से हिमाचल के लिए लाया जिसके बन जाने से हिमाचल की क़िस्मत बदल सकती है लेकिन दुःख की बात यह है कि यह प्रोजेक्ट सरकार की प्राथमिकता में ही नहीं हैं। उद्योगमंत्री इसे बीडिंग की शर्तों पर लागू करने का आग्रह कर रहे हैं और मुख्यमंत्री अपनी शर्तों पर अड़े हैं। हिमाचल का हित अनदेखा हो रहा है।
बल्क ड्रग पार्क प्रोजेक्ट को हमने बहुत मेहनत से हिमाचल के लिए लाया जिसके बन जाने से हिमाचल की क़िस्मत बदल सकती है लेकिन दुःख की बात यह है कि यह प्रोजेक्ट सरकार की प्राथमिकता में ही नहीं हैं।
— Jairam Thakur ?? (@jairamthakurbjp) February 21, 2024
उद्योगमंत्री इसे बीडिंग की शर्तों पर लागू करने का आग्रह कर रहे हैं और मुख्यमंत्री अपनी… pic.twitter.com/lM1uh6Utql
वहीं उन्होंने सरकार पर टिप्पणी करते हुए लिखा की, सुखु की सरकार में यारो ने है लूट मचाई। सुख की सरकार में केवल कुछ मित्र ही आत्मनिर्भर हो पाए है,बाक़ी जनप्रतिनिधियों से लेकर जनता तक सभी दुःखी है।
सुखु की सरकार में यारो ने है लूट मचाई।
— Jairam Thakur ?? (@jairamthakurbjp) February 21, 2024
सुख की सरकार में केवल कुछ मित्र ही आत्मनिर्भर हो पाए है बाक़ी जनप्रतिनिधियों से लेकर जनता तक सभी दुःखी है।#जनविरोधी_कांग्रेस_सरकार pic.twitter.com/7MGfpZwTf6
खैर आज विपक्ष ने जहां प्रदेश की सुक्खू सरकार को बल्क ड्रग पार्क प्रोजेक्ट को लेकर जमकर घेरा, वहीं सरकार से इस प्रोजेक्ट पर ध्यान देने की मांग की। वहीं उन्होंने मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू की गारंटियों को लेकर गंभीर आरोप लगाए।
(For more news apart Himachal budget 2024: First 'lie' then 'loot' guarantee, Jairam's taunt on Sukhu government's budget News In Hindi, stay tuned to Rozana Spokesman)