![CM Sukhu launches deposit based loan scheme of cooperative bank CM Sukhu launches deposit based loan scheme of cooperative bank](/cover/prev/gvpmongg5f6n0r1qd979u7rt44-20231021125429.Medi.jpeg)
योजना के तहत विद्यार्थियों को 18 वर्ष की उम्र के बाद और 25 वर्ष की उम्र तक सावधि जमा राशि का पांच गुना ऋण मिल सकता है।
शिमला : हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने शुक्रवार को राज्य सहकारी बैंक की जमा आधारित ऋण योजना शुरू की। उन्होंने कहा कि सहकारी बैंकों पर लोगों की निर्भरता लगातार बढ़ी है। जमा आधारित ऋण योजना 'सपनों का संचय' 10 से 18 वर्ष के विद्यार्थियों के लिए है। एक आधिकारिक बयान के मुताबिक इस योजना के तहत हर साल बचत खाते की शेष राशि सावधि जमा खाते में स्थानांतरित हो जाएगी और विद्यार्थियों को सावधि जमा पर ब्याज मिलेगा। इसके साथ ही 18 वर्ष की आयु तक एटीएम शुल्क माफ कर दिया जाएगा।
योजना के तहत विद्यार्थियों को 18 वर्ष की उम्र के बाद और 25 वर्ष की उम्र तक सावधि जमा राशि का पांच गुना ऋण मिल सकता है। मुख्यमंत्री ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि बैंक द्वारा संचालित सशक्त महिला ऋण योजना भी काफी लोकप्रिय हो गयी है। इसके तहत लगभग 4,000 लाभार्थियों को 8.50 करोड़ रुपये का ऋण दिया गया है।
बैंक को 25 नई शाखाएं खोलने के लिए भारतीय रिजर्व बैंक से लाइसेंस मिल गया है और इस विस्तार के बाद उसकी शाखाओं की संख्या बढ़कर 262 हो जाएगी।