मिली जानकारी के अनुसार मिनर्वा पब्लिक स्कूल की बस घियागी से बंजार जा रही थी।
Himachal Pradesh News: हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले के बंजार इलाके में शुक्रवार की सुबह एक स्कूल बस एक खड़ी कार से टकराने के बाद खाई में गिर गई, जिससे सात छात्र घायल हो गए।
बताया जा रहा है कि दो छात्र दीक्षा और युवाल गंभीर रूप से घायल हो गए और उन्हें कुल्लू के क्षेत्रीय अस्पताल ले जाया गया जबकि अन्य तीन छात्रों का बंजार में इलाज चल रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार मिनर्वा पब्लिक स्कूल की बस घियागी से बंजार जा रही थी।
पुलिस ने बताया कि एक अन्य घटना में बिलासपुर जिले में पंजाब सीमा से सटे औद्योगिक क्षेत्र ग्वालथाई में बृहस्पतिवार की सुबह एक सड़क हादसे में एक बाइक सवार की मौत हो गई और एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया। उनका वाहन सड़क किनारे खड़े एक ट्रक से टकरा गया था।
मृतक की पहचान रमेश कुमार (55) के रूप में हुई है। वह बिलासपुर के गांव समतैहण का निवासी है। अधिकारियों ने बताया कि घायल का स्नातकोत्तर चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान (पीजीआई) चंडीगढ़ में इलाज चल रहा है।
(For more news apart from School bus fell into ditch in Kullu, Himachal; seven students injured news in hindi, stay tuned to Rozana Spokesman Hindi)