सिरमौरी परंपरा का पालन करते हुए भाजपा पदाधिकारियों का स्वागत ढोल, नगाड़ा और पारंपरिक कनाल बजाते हुए पारंपरिक संगीत के साथ किया।
PM Modi In Himachal Pradesh News in Hindi: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 25 मई और 1 जून को होने वाले लोकसभा चुनाव के छठे और सातवें चरण से पहले आज हिमाचल प्रदेश में दो चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे।
बता दें कि आज प्रधानमंत्री मोदी ने राज्य में अपनी पहली चुनावी रैली सुबह 11 बजे नाहन में संबोधित की। इसके बाद वह मंडी में एक रैली को संबोधित करेंगे। बता दें कि तीन भाजपा विधायक और 13 पार्टी उम्मीदवार, जो विधानसभा चुनाव में असफल रहे थे, हिमाचल प्रदेश भाजपा अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल और अन्य नेता रैली में भाग लेने पहुंचे जिन्होंने प्रधानमंत्री का स्वागत किया।
Coming to Shimla is always special. Support for the BJP here reflects people's faith in development politics.https://t.co/PnmQSrLdAO
— Narendra Modi (@narendramodi) May 24, 2024
वहीं नाहन भाजपा के मौजूदा विधायक सुरेश कश्यप का गृह जिला है, जिन्हें एक बार फिर इस सीट से मैदान में उतारा गया है।
सिरमौरी परंपरा का पालन करते हुए भाजपा पदाधिकारियों का स्वागत ढोल, नगाड़ा और पारंपरिक कनाल बजाते हुए पारंपरिक संगीत के साथ किया। इससे नाहन रैली में सिरमौरी स्पर्श देखने को मिला, जहां सोलन, सिरमौर और शिमला जिलों के विभिन्न हिस्सों से पार्टी कार्यकर्ता पहुंचे। वहीं शिमला लोकसभा सीट के अंतर्गत 17 विधानसभा क्षेत्र आते हैं।
The josh is high in Shimla!#हिमाचल_में_नमो_नमो pic.twitter.com/Pl0ooG7f3m
— BJP Himachal Pradesh (@BJP4Himachal) May 24, 2024
वहीं इस दौरान पीएम मोदी ने रैली में पहुंचकर जनता को संबोधित करते हुए कहा कि, शिमला आना हमेशा खास होता है। यहां भाजपा को मिल रहा समर्थन विकास की राजनीति में लोगों के विश्वास को दर्शाता है।
(For more news apart from PM Modi reached Himachal, addressed the public News in hindi, stay tuned to Rozana Spokesman Hindi)