निजी बस नंबर HP 64C/8197 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली में लोगों को लेकर पहुंची थी।
Himachal Pradesh News: हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले के चौपाल में बीती रात एक निजी बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में बस ड्राइवर की मौत हो गई. मृतक की पहचान 30 वर्षीय कपिल, पुत्र लोक बहादुर निवासी थनोग राजगढ़ सिरमौर के रूप में हुई है।
पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. पुलिस के मुताबिक हादसा शुक्रवार देर रात हुआ. बताया जा रहा है कि हादसे का शिकार हुई निजी बस नंबर HP 64C/8197 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली में लोगों को लेकर पहुंची थी।
100 फीट गहरी खाई में गिरी बस
दोपहर बाद बस रैली में गए लोगों को लेकर वापस लौट आई और सभी लोगों को सुरक्षित घर ले आई। इसके बाद बस के ड्राइवर और कंडक्टर घर लौट रहे थे तभी पुलवाहल के धारतुखारी के पास उनकी बस अनियंत्रित हो गई और करीब 100 फीट गहरी खाई में गिर गई. हादसा शिमला और सिरमौर जिले की सीमा पर हुआ.
हादसे के वक्त बस में सिर्फ दो लोग थे, ड्राइवर और कंडक्टर. कंडक्टर महेश कुमार को चोटें आईं, जबकि ड्राइवर की मौत हो गई। उनका सोलन अस्पताल में इलाज चल रहा है। आज कपिल के शव का पोस्टमॉर्टम किया जा रहा है. चौपाल प्रशासन ने मृतक के परिवार को 25 हजार रुपये की तत्काल सहायता दी.
(For more news apart from PM narendra Modi Rally private bus Himachal Pradesh accident News in hindi, stay tuned to Rozana Spokesman)