नरेश चौहान ने कहा कि भाजपा के सभी वादे जुमले ही साबित हुए हैं।
Shimla News In Hindi : शिमला में आज कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष नरेश चौहान ने भाजपा पर हमला करते हुए कहा कि देश में दस साल से सत्ता भाजपा के पास है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं, जिनको अपने दस साल की सरकार के कामकाज का हिसाब जनता को देना चाहिए। चौहान ने कहा कि भाजपा ने वर्ष 2014 और 2019 के लोकसभा चुनावों में जनता से जो वादे किए थे, जो सपने दिखाए, वह कितने पूरे किए हैं, इसका हिसाब जनता को देना चाहिए। आज दस साल बाद फिर जनता के पास जा रहे हैं, तो बताना चाहिए कि भाजपा ने घोषणा पत्र के अनुसार कितने वादे पूरे किए हैं।
नरेश चौहान ने कहा कि भाजपा के सभी वादे जुमले ही साबित हुए हैं। वोट के लिए भाजपा के राष्ट्रीय नेताओं ने कहा कि सरकार बनने के बाद 15 लाख रुपए हर आदमी के खाते में आएंगे, जब सत्ता में बैठे तो कहने लगे कि यह चुनावी जुमला था। इसी तरह युवाओं को ठगने का काम भाजपा ने किया है।
चुनावों के समय वायदा किया कि हर वर्ष 2 करोड़ युवाओं को रोजगार दिया जाएगा। भाजपा के वायदे के अनुसार दस वर्ष में देश के 20 करोड़ युवाओं को रोजगार मिलना चाहिए था, जो नहीं मिला। जिससे अब कोई भी भाजपा नेता युवाओं को रोजगार देने की बात नहीं करता है। भाजपा ने किसानों की आय दुगनी करनी, विकास करने, स्मार्ट सिटी बनाने, महंगाई कम करने आदि वायदे किए थे, जो पूरे नहीं हुए।
अब भाजपा नेता पूरा प्रयास कर रहे हैं कि लोकसभा का चुनाव जनता के असली मुद्दों पर न आए। जिससे मुद्दों को भटकाते हुए जनता को डराने का प्रयास कर रहे हैं। नरेश चौहान ने कहा कि भाजपा नेताओं को अपना दस साल की सरकार का रिपोर्ट कार्य जनता के सामने रखना चाहिए। भाजपा नेता बता नहीं पा रहे हैं कि दस साल में क्या काम किया है, क्योंकि दस साल जुमलों से ही सरकार चलती रही है। चौहान ने भाजपा नेताओं से सवाल किया कि वह बताएं कि दस साल में कितने युवाओं को रोजगार मिला है, महंगाई कितनी कम हुई है, कहां विकास हुआ है, किसानों-बागवानों की आय कितनी बढ़ी है।
नरेश चौहान ने कहा कि कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में महिलाओं, युवाओं और किसानों का न्याय की बात की है। देश के मुद्दे बेरोजगारी, महंगाई, किसानों की आय बढ़ाने के जमीन मुद्दे हैं। कांग्रेस ने गारंटी दी है कि कांग्रेस ने गारंटी दी है कि सरकार बनने पर स्वामीनाथन कमेटी के अनुसार एमएसपी देने का कानून बनाएंगे।
नरेश चौहान ने कहा कि भाजपा ने जनता के साथ धोखा किया है और देश की जनता अपने आप को ठगा हुआ महसूस कर रही है। जनता इन चुनावों में भाजपा का सबक सिखाने के लिए तैयार है।
(For more news apart from Naresh Chauhan said BJP Give account of your work to the public News In Hindi, stay tuned to Rozana Spokesman Hindi)