मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक ने बताया कि प्रदेश भर में बारिश बर्फबारी के साथ ओलावृष्टि होने के भी आसार हैं।
Himachal Pradesh News In Hindi: 26 अप्रैल की देर शाम हिमाचल प्रदेश में एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने जा रहा है, जिसका असर 30 अप्रैल तक प्रदेश भर में देखने को मिलेगा। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार इस दौरान कई इलाकों में भारी बारिश, ओलावृष्टि के साथ-साथ कुछ ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी होने की भी संभावना है।
27 और 28 अप्रैल को बारिश की चेतावनी
बता दें कि इस दौरान प्रदेश में 27 और 28 अप्रैल को भारी बारिश दर्ज की जा सकती है। जिसको लेकर मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक सुरेंद्र पॉल ने जानकारी साझा की। वहीं इस दौरान ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी की संभावना जताई गई है।
ओलावृष्टि को लेकर भी अलर्ट
गौर हो कि इस दौरान ऊपरी इलाकों में जहां सेब व अन्य फसलों को लेकर किसान लगातार चिंतित है। वहीं खास तौर पर बागवानों के लिए यह मौसम चिंता का सबब बन सकता है। बता दें कि मौसम विभाग ने सेब बहुल इलाकों में ओलावृष्टि को लेकर अलर्ट जारी किया है। जिसके बाद किसान और बागवान काफी चिंतित नजर आ रहे है।
वहीं अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी भी दर्ज की जा सकती है। जिला चंबा, लाहौल-स्पीति, किन्नौर और कुल्लू की ऊंची पहाड़ियों पर हल्की से मध्यम बर्फबारी होने की संभावना है। वहीं पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से प्रदेश के तापमान पर भी इसका असर देखने को मिलेगा।
ओलावृष्टि होने की भी संभावना
बता दें कि शिमला मौसम विज्ञान केंद्र ने आने वाले दो दिनों में प्रदेश के सेब बहुल इलाकों में ओलावृष्टि होने की भी संभावना जताई है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक सुरेंद्र पॉल ने बताया कि प्रदेश भर में बारिश बर्फबारी के साथ ओलावृष्टि होने के भी आसार हैं। शिमला मंडी और कुल्लू जिला में मध्यम स्तर की ओलावृष्टि होने की संभावना है। उन्होंने कहा कि तापमान बढ़ने की स्थिति में ओलावृष्टि अधिक होने की संभावना रहती है। ऐसे में इन इलाकों के लिए ओलावृष्टि को लेकर अलर्ट भी जारी किया गया है।
(For more news apart from Weather will change in Himachal Pradesh soon News In Hindi, stay tuned to Rozana Spokesman Hindi)