शुक्रवार देर रात कुछ वाहनों को अन्नी और मंडी की ओर परिवर्तित किया गया।
शिमला: हिमाचल प्रदेश में फंसे सैकड़ों वाहनों को अधिकारियों ने शनिवार को पंडोह से खोले गए एक वैकल्पिक मार्ग के जरिये कुल्लू और मंडी की ओर परिवर्तित किया है। मुख्य संसदीय सचिव सुंदर सिंह ठाकुर ने यह जानकारी दी। भारी बारिश के कारण हुए भूस्खलन के बाद 23 अगस्त को मंडी-कुल्लू राजमार्ग और कंडी कटोला मार्ग अवरुद्ध हो गए थे जिससे सैकड़ों लोग मंडी जिले के पंडोह के पास फंसे हुए थे। प्रशासन ने फंसे लोगों के होटलों, विश्राम गृहों और अन्य स्थानों पर बनाए गए राहत शिविरों में ठहरने की व्यवस्था की थी।
ठाकुर ने बताया कि शुक्रवार देर रात कुछ वाहनों को अन्नी और मंडी की ओर परिवर्तित किया गया। उन्होंने कहा, ‘‘हमने मंडी और कुल्लू में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती को लेकर अनुरोध किया और पुलिस महानिदेशक संजय कुंडू ने कहा कि दोनों जिलों में 50-50 जवान तैनात किए जाएंगे।’’ राज्य के आपातकालीन परिचालन केंद्र के अनुसार, 347 सड़कें अवरुद्ध हैं। इनमें मंडी की 182, शिमला की 39 और कुल्लू की 32 सड़कें शामिल हैं।.