राज्य में लगातर हो रही बारिस और प्राकृतिक आपदा के कारण सैकड़ों इमारतें ढह गई हैं।
शिमला : हिमाचल में अवैध निर्माण करने वाले भवन मालिकों पर राज्य सरकार अब कार्रवाई करेगी। बता दें कि टाउन एंड कंट्री प्लानिंग विभाग की ओर से अवैध निर्माण के मालिकों को नोटिस जारी किए जा रहे हैं। मिली जानकारी के मुताबिक अवैध निर्माण नहीं हटाने पर बिजली और पानी का कनेक्शन भी काटा जा सकता है।
राज्य में लगातर हो रही बारिस और प्राकृतिक आपदा के कारण सैकड़ों इमारतें ढह गई हैं। इससे सबक लेते हुए टाउन एंड कंट्री प्लानिंग विभाग ने सख्त कदम उठाया है. जिनके पास सभी नियमों के मुताबिक नक्शा होगा, उन्हें भवन निर्माण की अनुमति दी जाएगी।
बता दें कि पूरे प्रदेश में करीब 20 हजार ऐसे लोग हैं जिन्होंने नियमों के तहत निर्माण नहीं किया है. राज्य सरकार का मानना है कि लोग बिना नक्शे के भवन निर्माण कर रहे हैं. ये लोग ना तो इंजीनियरों की सलाह लेते ही और ना ही अच्छी सामग्री यूज़ करते है। जिसका नतीजा प्राकृतिक आपदा के समय देखने को मिलता है।
विभाग के पास रोजाना दर्जनों शिकायतें आ रही है जिसमे कहा जा रहा है कि नियमों के तहत भी मंजिलों का निर्माण नहीं किया जा रहा है।
बता दें कि अब विभाग की ओर से भवन मालिकों को नोटिस जारी किए जा रहे हैं। राज्य सरकार ने नगर निगम और नगर परिषद को भी निर्देश दिए हैं कि वह अवैध निर्माण करने वालों के खिलाफ सख्ती से पेश आएं।
प्रधान सचिव टीसीपी देवेश कुमार ने कहा कि अवैध निर्माण करने वालों को नोटिस जारी किए जा रहे हैं। वहीं टीसीपी निदेशक केके सरोज ने बताया कि नक्शा पास होने के बाद ही भवनों का निर्माण किया जाता है। वहीं अब अवैध निर्माण करने वाले के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।