ताजा हिमपात होने के चलते प्रदेश में शीतलहर का प्रकोप देखने को मिल रहा है।
Himachal Pradesh Weather news in hindi: पश्चिमी हिमालय की पहाड़ियां पर जहां पहले ही लगातार पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के चलते सफेद हो गई है। वहीं मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक इस दौरान हिमाचल प्रदेश के कई ऊपरी इलाकों में एक बार फिर बर्फबारी देखने को मिली है। बता दें कि इस दौरान प्रदेश में कई जगहों पर ताजा हिमपात होने के चलते प्रदेश में शीतलहर का प्रकोप देखने को मिल रहा है।
गौर हो की पहले प्रदेश में नवंबर और जनवरी के बीच शुष्कता का अनुभव होता था, लेकिन इस बार फरवरी में सर्दियों की मौसम गतिविधियों में फिर से वृद्धि देखी गई है। 18 से 20 फरवरी के बीच मध्यम से भारी बर्फबारी होने के कारण प्रदेश के ऊपरी इलाकों में ठंड का ज्यादा असर देखने को मिल रही है। ।
हालाँकि,26 फरवरी को एक बार पश्चिमी विक्षोभ कमजोर हुआ था। लेकिन प्रदेश के पहाड़ों पर फिर से हुई हल्की और छिटपुट बारिश और बर्फबारी से एक बार फिर से तापमान में गिरावट देखने को मिल रही हैं। गौर हो कि प्रदेश के ऊपरी इलाकों में हो रही बर्फबारी का असर इस दौरान मैदानी इलाकों में देखने को मिल रहा हैं।
वहीं इस दौरान हिमाचल से सटे कई प्रदेशों में भी ठंड बढ़ गई हैं। जिसमें पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ भी शामिल है। जहां इस दौरान ठंड का असर होता नजर आ रहा हैं।
(For more news apart from Snowfall News: Effect of western disturbance, cold wave continues in many districts of Himachal Pradesh News In Hindi, stay tuned to Rozana Spokesman)