आग इतनी भयानक थी कि उसका धुआं काफी दूर से ही देखा जा सकता है।
शिमला: हिमाचल प्रदेश के शिमला से बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां गुरुवार को इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (आईजीएमसीएच) के एक हिस्से में आग भीषण लग गई। इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। लेकिन आग के प्रकोप से अस्पताल में अफरातफरी मच गई। आग इतनी भयानक थी कि उसका धुआं काफी दूर से ही देखा जा सकता है।
बताया जा रहा है कि आईजीएमसी अस्पताल के नए ओपीडी भवन में सिलेंडर फटने से वजह से आग लगी है। हालांकि अभी तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
दमकल अधिकारियों ने बताया, "हमें सुबह करीब आठ बजकर 50 मिनट पर घटना की जानकारी मिली । माल रोड, छोटा शिमला और बोइलागंज से दमकल की छह गाड़ियों को मौके पर भेजा गया और आग को फैलने से रोक लिया गया। संपत्ति के नुकसान का अभी पता नहीं चल पाया है।"
#WATCH शिमला: इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में आग लगी। दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं। अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है। pic.twitter.com/B6z2EKBpR7
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 27, 2023
उन्होंने बताया कि नए ओपीडी भवन में कैफेटेरिया और डॉक्टरों के कक्ष हैं। लगभग 30.90 करोड़ रुपये की लागत से बने नए बहुमंजिला ओपीडी ब्लॉक का उद्घाटन गत नौ मार्च को मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने किया था। इमारत में आपातकालीन इकाई, गहन देखभाल इकाई, विशेष वार्ड, आइसोलेशन वार्ड और फिजियोथैरेपी वार्ड के साथ-साथ कम्प्यूटरीकृत टोमोग्राफी स्कैन, एक्स-रे, नमूना संग्रह और पैथोलॉजी लैब की सुविधाएं हैं।