VM के बहाने अपनी नाकामियों को छुपाने के लिए विपक्ष द्वारा बार-बार बोले जा रहे झूठ पर सर्वोच्च न्यायालय का निर्णय स्वागत योग्य है- अनुराग
Himachal Pradesh News In Hindi: केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि आगामी चुनावों में हार की आशंका से कांग्रेस आसन्न हार का पूरा दोष इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों (ईवीएम) पर डालने की तैयारी कर रही है।
अनुराग ने बिलासपुर जिले के घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र में चुनाव संबंधी बैठक में भाग लिया। जिस दौरान उन्होंने कहा कि भाजपा वीवीपैट पर्चियों के मिलान की मांग वाली याचिका को सुप्रीम कोर्ट द्वारा खारिज किये जाने का समर्थन करती है। “एक बार फिर, विपक्ष अपनी हार के लिए बार-बार ईवीएम को दोषी ठहराने के लिए बेनकाब हो गया है। लोगों ने कांग्रेस को बार-बार खारिज किया है लेकिन वह ईवीएम को दोषपूर्ण बताकर भ्रम पैदा करने की कोशिश करती है।
EVM के बहाने अपनी नाकामियों को छुपाने के लिए विपक्ष द्वारा बार-बार बोले जा रहे झूठ पर सर्वोच्च न्यायालय का निर्णय स्वागत योग्य है।
— Anurag Thakur (मोदी का परिवार) (@ianuragthakur) April 26, 2024
बेहतर होगा विपक्ष असल मुद्दों पर चुनाव लड़े, क्योंकि इनकी सोच- विचारधारा को जनता व न्यायालय दोनों ने ही ठुकरा दिया है। pic.twitter.com/fmx1YMNENb
वहीं इसको लेकर अनुराग ठाकुर ने एक पोस्ट कर अपना बयान भी जारी किया, जिसको लेकर उन्होंने लिखा कि, EVM के बहाने अपनी नाकामियों को छुपाने के लिए विपक्ष द्वारा बार-बार बोले जा रहे झूठ पर सर्वोच्च न्यायालय का निर्णय स्वागत योग्य है। बेहतर होगा विपक्ष असल मुद्दों पर चुनाव लड़े, क्योंकि इनकी सोच- विचारधारा को जनता व न्यायालय दोनों ने ही ठुकरा दिया है।
खैर लोकसभा चुनाव को लेकर जारी इस जुबानी जंग में लगातार भाजपा और कांग्रेस नेता एक दूसरी पार्टियों को अलग अलग मुद्दे पर घेर रहे है। ऐसे में देखना होगा की कांग्रेस पर दिए गए इस बयान पर कांग्रेस के नात क्या कुछ प्रतिक्रिया देती है।
(For more news apart from Anurag Thakur cornered Congress, taunted about EVM News In Hindi, stay tuned to Rozana Spokesman Hindi)