भारी बारिश तथा भूस्खलन के कारण वैकल्पिक रास्ते भी बंद हैं।
शिमला: हिमाचल प्रदेश के किन्नौर और स्पीति घाटी जिले चट्टानें गिरने,भूस्खलन तथा सड़कों के कटान के कारण राष्ट्रीय राजमार्ग 5 (हिंदुस्तान-तिब्बत मार्ग) के अवरुद्ध होने से शिमला से कट गए हैं। शिमला के रामपुर उपमंडल में झाकड़ी के पास बरोनी, मंगलाद और पशादा पर राष्ट्रीय राजमार्ग अवरुद्ध हो गया है। भारी बारिश तथा भूस्खलन के कारण वैकल्पिक रास्ते भी बंद हैं। लुहरी-ओट राष्ट्रीय राजमार्ग (305) भी तीन जगहों पर अवरुद्ध है।
मार्ग में फंसे हुए लोगों तथा सार्वजनिक वाहनों के चालकों के पास भोजन समाप्त हो गया है जिसकी वजह से वे पैदल ही मार्ग पार करने की कोशिश कर रहे हैं।इंटरनेट पर कई ऐसे वीडियो सामने आए हैं जिनमें लोग भूस्खलन वाले स्थानों पर ,चट्टानों के गिरने के खतरे के बीच पैदल निकलते दिख रहे हैं।
बद्दी से सिलेंडर लेकर भावनगर ले जा रहे रंजीत ने बताया कि कई स्थानों पर भूस्खलन के कारण वह पिछले चार दिन से फंसे हैं,वहीं बुधवार को पशादा में ताजा भूस्खलन होने से हालात और खराब हो गए हैं।
एक अन्य चालक सोनू ने भी यही परेशानी बताई। वह सिलेंडर लेकर सराहन जा रहा था। राज्य आपात प्रतिक्रिया केन्द्र के कहा कि भारी बारिश के कारण बुधवार शाम तक 566 सड़कें अवरुद्ध थीं।