न तो किसी ने मुझसे इस्तीफा मांगा और न ही मैंने किसी को अपना इस्तीफा सौंपा है- CM Sukhu
Himachal pradesh Politics: हिमाचल प्रदेश के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू का कहना है, "न तो किसी ने मुझसे इस्तीफा मांगा और न ही मैंने किसी को अपना इस्तीफा सौंपा है। हम बहुमत साबित करेंगे। हम जीतेंगे, हिमाचल की जनता जीतेगी..." मैं संघर्ष की राजनीति से निकला हुं, आम परिवार से उठकर आया हूं, भाजपा क्यों तड़प रही हैं।
इन शब्दों के साथ जहां प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने जहां अपने इस्तीफे की अटकलों को खारिज किया वहीं उन्होंने प्रदेश के बजट पास होने के साथ पूर्ण बहुमत का दावा किया।
#WATCH | Himachal Pradesh CM Sukhvinder Singh Sukhu says "...BJP is spreading rumours of my resignation. They want to create a break in the legislative party. They want Congress MLAs to leave the party and join them. Congress is united...Some of the MLAs who voted for BJP are in… pic.twitter.com/gtkNJOnN6D
— ANI (@ANI) February 28, 2024
वहीं इसको लेकर कांग्रेस महासचिव संचार प्रभारी जयराम रमेश का कहना है, ''...सभी की बातें सुनने के बाद पर्यवेक्षकों द्वारा जल्द से जल्द कांग्रेस अध्यक्ष को एक रिपोर्ट सौंपी जाएग।. उसके आधार पर बातचीत के बाद निश्चित रूप से आगे कदम उठाए जाएंगे'' पार्टी अध्यक्ष और अन्य नेता हो सकता है कि कुछ कठोर निर्णय लेने पड़े लेकिन हम उससे पीछे नहीं हटेंगे संगठन सर्वोपरि है। कांग्रेस पार्टी सर्वोपरि है..."
#WATCH | Himachal Pradesh political crisis | Congress General Secretary in-charge Communications Jairam Ramesh says, "...A report will be presented to the Congress president, by the Observers at the earliest, after listening to everyone. Based on that, further steps will… pic.twitter.com/GnPdXDOXXm
— ANI (@ANI) February 28, 2024
खैर प्रदेश में सियासत जारी है, वहीं प्रदेश की कांग्रेस सरकार अपनी पूर्ण बहुमत का दावा कर रही है।
(For more news apart from Himachal Pradesh CM Sukhwinder Sukhu's Resignation News, stay tuned to Rozana Spokesman)