जानकारी के मुताबिक घटना में 3 गाड़ियां मलबे के नीचे दब गई हैं। वहीं इस दौरान किसी भी तरह का जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है।
Chamyana Landslide News In Hindi: हिमाचल प्रदेश में मानसून के दस्तक देने से पहले ही जगह-जगह पर लैंडस्लाइडिंग की घटनाएं पेश आ रही है। इसी बीच चमियाणा में भी लैंडस्लाइडिंग की वजह से सड़कें बाधित हो गई है। जिसके चलते लोगों को आने-जाने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
बता दें कि सामने आई जानकारी के मुताबिक इस दौरान भारी भूस्खलन होने की वजह से कई वाहन भी इसकी चपेट में आ गए। वहीं सड़क का रास्ता भी बाधित हो गया। गौर हो कि इस दौरान सड़क पर आए मलबे के कारण कई लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
वहीं जानकारी के मुताबिक घटना में 3 गाड़ियां मलबे के नीचे दब गई हैं। वहीं इस दौरान किसी भी तरह का जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है। इस दौरान सड़क से मलबे को हटाने और सड़क को बहाल करने के लिए काम तेज कर दिया गया है।
वहीं इस हादसे का वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रही है।
#Shimla #landslide
— Reshma Kashyap (@ReshmaKashyap1) June 28, 2024
बस ये नहीं होना चाहिए...
भारी बारिश के बाद शिमला से कुछ ही किलोमीटर दूर चमयाना के शूराला मार्ग पर भूस्खलन, 3 गाड़ियां दबी, गनीमत ये रही कि इस लैंडस्लाइड में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ,,,@DC_Shimla @PoliceShimla @HP_SDRF @TTRHimachal @CMOFFICEHP pic.twitter.com/clzmMyuNMe
(For more news apart from Himachal Pradesh Chamyana Landslide news in hindi, stay tuned to Rozana Spokesman hindi)