किन्नौर जिले के निगुलसरी के बचीं किबदार शिमला रिकांगपिओ एनएच बहाल नहीं हो पाया है।
Himachal Pradesh News In Hindi: शिमला और किन्नौर जिले में कई जगह भूस्खलन होने से यातायात बाधित हुआ है। वहीं, सिरमौर जिला के राजगढ़ उपमंडल में बिजली गिरने से एक महिला की मौत हो गई। राजगढ़ के सनियो गांव में वीरवार सुबह साढ़े सात बजे भारी वर्षा के बीच एक घर पर बिजली गिरी।
इससे पदमा देवी पत्नी नरेंद्र झुलस गई। पदमा देवी को सिविल अस्पताल राजगढ़ पहुंचाया, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। तहसीलदार राजगढ़ उमेश शर्मा ने महिला के स्वजन को 25,000 की राहत राशि प्रदान की है। शिमला में बुधवार रात चक्कर के पास पहाड़ी धंस गई। इससे शिमला को हमीरपुर, बिलासपुर व कांगड़ा जिले से जोड़ने वाला एनएच धंस गया है।
बुधवार रात बंद एनएच को वीरवार सुबह आठ बजे तक बहाल कर दिया था, लेकिन दोपहर बाद फिर यहीं पर भूस्खलन हो गया। इस कारण मार्ग बंद हो गया। इसके बाद प्रशासन ने वाहनों को वाया तारादेवी भेजा। वीरवार शाम मार्ग को वाहनों के लिए खोल दिया है।
किन्नौर जिले के निगुलसरी के बचीं किबदार शिमला रिकांगपिओ एनएच बहाल नहीं हो पाया है। यहां पर पहाड़ी से पत्थर गिर रहे हैं। मंगलवार शाम से एनएच बंद होने सब्जी, दूध, दही, अखबार नहीं पहुंच पाए। गैस सिलेंडर, डीजल व पेट्रोल की गाड़ियां फंसी हुई हैं। यूला कंडा में जन्माष्टमी मनाने व किन्नर कैलाश यात्रा में आए श्रद्धालुओं को भी भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। अधिकतर यात्री जान जोखिम में डाल कर पैदल ही ब्लैक प्वाइंट को पार कर रहे हैं। कनिष्ठ अभियंता एनएच सतीश जोशी ने
कहा कि मार्ग की स्थिति देखते हुए लोगों से जब तक जरूरी न हो तब तक यात्रा न करने की अपील की है। रोहतांग, बारालाचा, शिंकुला की चोटियों पर दूसरे दिन हिमपात रोहतांग, बारालाचा, शिंकुला की चोटियों पर लगातार दूसरे दिन हिमपात हुआ, जबकि अन्य स्थानों पर वर्षा हुई। प्रदेश में एक एनएच सहित 134 सड़कें बंद हैं, जिन्हें खेलने के प्रयास किए जा रहे हैं। 132 ट्रांसफार्मर खराब होने के कारण बिजली आपूर्ति बाधित है।
(For more news apart from Landslides at many places in Shimla news In hindi, stay tuned to Rozana Spokesman hindi)