Jharkhand News: चुनाव में दी गई जिम्मेवारियां की की जाएगी पूरी समीक्षा- राजेश ठाकुर

खबरे |

खबरे |

Jharkhand News: चुनाव में दी गई जिम्मेवारियां की की जाएगी पूरी समीक्षा- राजेश ठाकुर
Published : Jun 5, 2024, 6:36 pm IST
Updated : Jun 5, 2024, 6:36 pm IST
SHARE ARTICLE
complete review of responsibilities given in elections news in hindi
complete review of responsibilities given in elections news in hindi

गुलाम अहमद मिर ने कहा कि इस बार के चुनाव में इंडिया गठबंधन का जो मुद्दा रहा वह आम आदमी के लिए था

Jharkhand News In Hindi: रांची, नवनिर्वाचित खूंटी और लोहरदगा लोकसभा के सांसद कालीचरण मुंडा एवं सुखदेव भगत का अभिनंदन प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर की अध्यक्षता में कांग्रेस मुख्यालय में किया गया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश कांग्रेस प्रभारी गुलाम अहमद मिर उपस्थित थे। इस अवसर पर दोनों सांसदों को गुलदस्ता देकर माला पहनाकर एवं संविधान की प्रति देकर स्वागत किया गया।

इस अवसर पर अपने संबोधन में गुलाम अहमद मिर ने कहा कि इस बार के चुनाव में इंडिया गठबंधन का जो मुद्दा रहा वह आम आदमी के लिए था, उनके अधिकारों को बचाने की लड़ाई थी,संविधान की रक्षा की लड़ाई थी,हमने आपके सहयोग से सभी सीटों पर अच्छी लड़ाई लड़ी,हमें उम्मीद ज्यादा थी लेकिन हम थोड़े कम रहे। लक्ष्य से जो कम सीटें हमने पाई उसकी हम सुक्ष्मता से अध्ययन करेंगे ताकि उन कमियों को भविष्य में दूर किया जा सके। उन्होंने कहा कि इस चुनाव में जिन जिन को जिम्मेवारियां दी गई थी उसकी पूरी समीक्षा की जाएगी और जो जिम्मेवारियों को निर्वहन में सफल नहीं रहे उस पर भी संज्ञान लिया जाएगा। जिन लोगों ने चुनाव में अच्छा कार्य किया है उनको चिह्नित करके उन्हें उचित सम्मान दिया जाएगा और जिन्होंने पार्टी से पद प्रतिष्ठा प्राप्त करने के बाद भी उदासीनता दिखाई उनकी पहचान की की जाएगी।

    राजेश ठाकुर ने कहा कि झारखंड की जनता ने हमें सम्मान दिया है।देश की संसद में अपनी आवाज बुलंद करने के लिए कांग्रेस के नुमाइंदों को अपना प्रतिनिधि चुना है और सर्व समाज की अवधारणा को मजबूत करते हुए सिर्फ क्षेत्र विशेष की नहीं बल्कि पूरे झारखंड की जनता की ये आवाज बनेंगे। हम उम्मीद से संख्या बल थोड़ा कम मिला है लेकिन जो भी मिला पूरा मजबूत मिला। इंडिया गठबंधन मजबूती के साथ जनता के हक की आवाज उठाती रहेगी और झारखंड के लिए देश के सदन में अपनी आवाज इनके माध्यम से बुलंद रखेगी।

लोहरदगा सांसद सुखदेव भगत ने कहा कि यह जीत जनता की जीत है,राहुल गांधी जी के प्रयासों के जीत है। चुनाव एक जंग की तरह है और सबके सामूहिक प्रयास से तथा प्रदेश नेतृत्व के मार्गदर्शन में इस चुनाव में हमने सफलता पाई है।उन्होंने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जितनी बड़ी जीत होती है उतनी बड़ी जिम्मेवारी होती है और मैं अपनी जिम्मेवारी का निर्वहन बखूबी करूंगा।

खूंटी सांसद कालीचरण मुंडा ने कहा कि मैं कांग्रेसी हूं और कांग्रेस पार्टी ने मुझे बहुत कुछ दिया है ,कांग्रेस के दिए सम्मान को मैं भूल नहीं सकता और अब जो जिम्मेदारी मुझे मिली है उसे निभाने में कोई कसर नहीं छोडूंगा। खूंटी की जनता का सामाजिक संगठनों का खूंटी के नेताओं कार्यकर्ताओं का इंडिया गठबंधन के साथियों का मैं आभार व्यक्त करता हूं यह मेरी नहीं उनकी जीत है।

  कार्यक्रम में प्रमुख रूप से प्रदेश प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की शहजादा अनवर, मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव, विधायक शिल्पी नेहा तिर्की, इरफान अंसारी,राजेश कच्छप अनवर महासचिव अमूल्य नीरज खलको, राकेश सिंह,  सतीश पौल मुजनी,राजीव रंजन प्रसाद, मानस सिन्हा, सोनाल शांति, संजय लाल पासवान, कमल ठाकुर, निरंजन पासवान,कुमार राजा,राकेश किरण महतो,अभिलाष साहू जगदीश साहू समेत अनेक लोग उपस्थित थे।

(For more news apart from complete review of responsibilities given in elections news in hindi , stay tuned to Rozana Spokesman Hindi)

Tags: latest news

SHARE ARTICLE
Advertisement

 

ਭਾਰਤ ਦੇ 60 ਕਰੋੜ Kisana ਲਈ ਨਵਾਂ ਫੁਰਮਾਨ, ਨੀਤੀ ਅਯੋਗ ਕਿਉਂ ਕੱਢਣਾ ਚਾਹੁੰਦੀ ਹੈ Kisana ਨੂੰ ਖੇਤੀ ਤੋਂ ਬਾਹਰ?

20 Dec 2024 5:46 PM

ਜੇ ਮੋਰਚਾ ਹਾਰ ਗਏ ਤਾਂ ਮੁੜ ਕੇ ਕਿਸੇ ਨੇ ਮੋਰਚਾ ਲਗਾਉਣ ਨਹੀ- Khanauri border ਤੋ ਗਰਜਿਆ Lakha Sidhana | Appeal

19 Dec 2024 5:31 PM

जगजीत सिंह दल्लेवाल की हालत बेहद गंभीर, मंच बंद

19 Dec 2024 5:30 PM

जगजीत सिंह डल्लेवाल के पक्ष में खनौरी बॉर्डर पहुंचे मूसेवाला के पिता

19 Dec 2024 5:28 PM

ਧਾਮੀ 'ਤੇ ਕੀ ਹੋਵੇਗਾ ਸਖ਼ਤ ਐਕਸ਼ਨ, ਬੀਬੀ ਦੀ ਕਾਰਵਾਈ ਦੀ ਮੰਗ ਤੋਂ ਬਾਅਦ Raj Lali Gill ਦਾ Exclusive Interview

18 Dec 2024 5:42 PM

18 ਸਾਲ ਪੁਰਾਣੇ ਘਰੇਲੂ ਝਗੜੇ ਬਾਰੇ Jathedar ਦੇ ਵੱਡੇ ਖ਼ੁਲਾਸੇ - Bathinda Jathedar Harpreet Singh|Viral Video

18 Dec 2024 5:39 PM