शिक्षकों एवं विद्यार्थियों के साथ समुदायों के सहयोग से 3 बीघा बंजर जमीन में 500 से अधिक पौधे लगाए जा रहे हैं।
Dumka News In Hindi: दुमका जिला के सुदूर आदिवासी बहुल क्षेत्र में स्थित जरमुंडी प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय डुमरथर में विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर विद्यालय में सभी विद्यार्थियों ने अपने-अपने नाम पर एक-एक पौधा लगाने का संकल्प लिया है। विद्यालय के इको क्लब ने बंजर जमीन को हरियाली में बदलने का निर्णय लिया है।
विदित हो कि विद्यालय परिसर एवं बाहरी भाग में पथरीली एवं बंजर भूमि रहने के कारण पर्यावरण को नुकसान होता है। विद्यालय के प्रधानाध्यापक डॉ सपन कुमार पत्रलेख के पहल पर अभिभावकों ,शिक्षकों एवं समुदाय के सहयोग से 3 बीघा बंजर जमीन में 500 से अधिक पौधे लगाए जा रहे हैं। इसके पूर्व विद्यालय में बच्चों के बीच चित्रांकन एवं निबंध प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक ने बताया कि 1972 में संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा आयोजित विश्व पर्यावरण सम्मेलन में चर्चा के बाद प्रत्येक वर्ष 5 जून 1974 से विश्व पर्यावरण दिवस मनाया जा रहा है।
संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा 2024 विश्व पर्यावरण दिवस पर भूमि बहाली, मरुस्थलीकरण और सूखा सहनशीलता विषय (थीम )पर विश्व भर में कार्यक्रम किए जा रहे हैं। इसके तहत बंजर जमीन , मरुस्थल एवं सुखा जमीन को हरियाली में बदलना मुख्य उद्देश्य है। स.रा.संघ के थीम पर डुमरथर विद्यालय में मनाया जा रहा है विश्व पर्यावरण दिवस ।
विद्यालय के परिसर के आसपास के बंजर भूमि को उपजाऊ बनाने का प्रयास किया जा रहा है।न्होंने कहा कि हमारी भूमि का लगभग 40% हिस्सा खराब हो चुका है। जिसका सीधा असर दुनिया की आधी आबादी पर पड़ रहा है।
(For more news apart from Dumarthar school students planted a sapling in their name news in hindi , stay tuned to Rozana Spokesman Hindi)