झारखंड में नए मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल से गुणवत्तापूर्ण शिक्षा एवं आधुनिक चिकित्सा का मार्ग  प्रशस्त : हेमन्त सोरेन
झारखंड में नए मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल से गुणवत्तापूर्ण शिक्षा एवं आधुनिक चिकित्सा का मार्ग  प्रशस्त : हेमन्त सोरेन
Published : Jan 9, 2026, 10:00 pm IST
Updated : Jan 9, 2026, 10:00 pm IST
SHARE ARTICLE
झारखंड में नए मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल से गुणवत्तापूर्ण शिक्षा एवं आधुनिक चिकित्सा का मार्ग  प्रशस्त : हेमन्त सोरेन
झारखंड में नए मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल से गुणवत्तापूर्ण शिक्षा एवं आधुनिक चिकित्सा का मार्ग  प्रशस्त : हेमन्त सोरेन

अगले 5 वर्षों में मेडिकल कॉलेज की संख्या 25 से 30 करने के लक्ष्य के

रांची : सीएम सोरेन ने कहा कि  स्वास्थ्य के क्षेत्र में आज से एक नए अध्याय की शुरुआत हो रही है। नए मेडिकल कॉलेज एवं   अस्पताल खुलने से गुणवत्तापूर्ण शिक्षा एवं आधुनिक चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने का मार्ग प्रशस्त हो रहा है,  जिसका लाभ यहां के लोगों को निश्चित तौर पर मिलेगा । मुख्यमंत्री श हेमन्त सोरेन ने नेताजी सुभाष मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल, आदित्यपुर, सरायकेला - खरसावां में एमबीबीएस पाठ्यक्रम (प्रथम बैच) के शुभारंभ समारोह को संबोधित करते हुए ये बातें कही। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरायकेला- खरसावां जैसे छोटे जिले में मेडिकल कॉलेज का खुलना सराहनीय कदम है। मुख्यमंत्री ने कहा कि ऐसे संस्थान खुलने से शिक्षा का बेहतर वातावरण तैयार होगा।

 एक अच्छे चिकित्सक के रूप में आप समाज को अपनी सेवा देंगे 

मुख्यमंत्री ने एमबीबीएस पाठ्यक्रम के पहले बैच में नामांकन लेने वाले विद्यार्थियों को  बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हर साल यहां नया बैच आएगा। 5 वर्षों में यह मेडिकल कॉलेज पूरी शक्ल ले चुका होगा। ऐसे में आप जब यहां से अपनी पढ़ाई पूरी कर निकलेंगे तो समाज को आपसे काफी उम्मीदें होंगी। मुझे पूरा भरोसा है कि आप एक बेहतर चिकित्सक के रूप में समाज को अपनी सेवा देंगे।

1

 राज्य की स्वास्थ्य व्यवस्था मजबूत करने का प्रयास निरंतर जारी 

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य की स्वास्थ्य व्यवस्था कैसे मजबूत हो, इस दिशा में निरंतर प्रयास हो रहा है। हम एक ऐसा हेल्थ इको सिस्टम बनाने की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं , जहां  बेहतर तथा गुणवत्तायुक्त पढ़ाई के साथ आधुनिक चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करा सकें।

 अगले 5 सालों में मेडिकल कालेजों को दोगुना करने के लक्ष्य के साथ बढ़ रहे हैं आगे 

मुख्यमंत्री ने कहा कि अगले 5 वर्षों में मेडिकल कॉलेज की संख्या को 25 से 30 करने के लक्ष्य के साथ हम आगे बढ़ रहे हैं। हालांकि, हमारे सामने कई चुनौतियां भी हैं, लेकिन, मेरा मानना है कि जब चुनौतियां आएंगी तभी काम करने का आनंद भी मिलता है। उन्होंने आगे कहा कि  अस्पतालों और मेडिकल संस्थानों में डॉक्टरों के आने- जाने का सिलसिला चलता रहेगा। उसे रोक नहीं सकते हैं। लेकिन, इस राज्य में ज्यादा से ज्यादा बेहतर मेडिकल कॉलेज, अस्पताल, डायग्नोस्टिक सेंटर और चिकित्सक आएं, इसके लिए सरकार हर स्तर पर स्वास्थ्य सरंचना सुदृढ़ करने का काम पूरी क्षमता और ताकत से कर रही है।

2

 इस अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी, लोकसभा सांसद श्रीमती जोबा मांझी, विधायक  दशरथ  गागराई, विधायक श्रीमती सविता महतो, विधायक  समीर मोहंती, विधायक  मंगल कालिंदी, विधायक  सोमेश चंद्र सोरेन, पूर्व मंत्री  बन्ना गुप्ता, स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव  अजय कुमार सिंह और नेताजी सुभाष मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के अध्यक्ष मदन मोहन सिंह मौजूद रहे।

Tags: jharkhand

Location: International

SHARE ARTICLE

ROZANASPOKESMAN

Advertisement

 

'हमारा गांव बिकाऊ है' पोस्टर विवाद बढ़ा, SHO के खिलाफ कार्रवाई

03 Jun 2025 5:49 PM

रोती हुई महिला ने निहंग सिंह पर लगाया आरोप बेअदबी, फिरोजपुर जमीन विवाद निहंग सिंह मामला

03 Jun 2025 5:48 PM

पंजाब किंग्स की जीत! मुंबई इंडियंस को हराकर फाइनल में बनाई जगह, अब RCB से होगी बड़ी टक्कर

02 Jun 2025 6:41 PM

Punjab Kings Vs RCB ! सुनें दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाज मोहित शर्मा किसका कर रहे हैं समर्थन

02 Jun 2025 6:39 PM

जेल से बाहर आने के बाद जगदीश भोला का EXCLUSIVE वीडियो

02 Jun 2025 6:37 PM

राजबीर कौर ने बताया कपिल शर्मा और भारती बहुत शरारती हैं, Rajbir kaur Exclusive Interview

02 Jun 2025 6:35 PM