झारखंड में 7 सीटों पर कांग्रेस और अन्य सीटों पर गठबंधन दल के उम्मीदवार थे।
Jharkhand News In Hindi: उक्त जानकारी देते हुए प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता सोनाल शांति ने बताया कि गत दिनों संपन्न हुए लोकसभा चुनाव में झारखंड में इंडिया गठबंधन को 5 सीटों पर जीत मिली। झारखंड में 7 सीटों पर कांग्रेस और अन्य सीटों पर गठबंधन दल के उम्मीदवार थे। इनमें से दो सीटों पर कांग्रेस और तीन सीटों पर झामुमो को जीत मिली है।
उन्होंने कहा कि पार्टी को झारखंड में इससे भी बेहतर परिणाम की आशा थी परंतु आशा अनुरूप परिणाम हमें प्राप्त नहीं हुआ। झारखंड में इसी वर्ष के अंत तक विधानसभा चुनाव होने हैं विधानसभा चुनाव के दृष्टिगत लोकसभा चुनाव में हुई हार जीत की पूरी समीक्षा अत्यंत आवश्यक है।
इसकी समीक्षा के लिए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री राजेश ठाकुर के निर्देशानुसार आगामी 12 जून को संगम गार्डन मोराबादी में प्रदेश कांग्रेस कमेटी की विस्तारित बैठक पूर्वाहन 11:30 बजे से बुलाई गई है। समीक्षा बैठक में प्रदेश कांग्रेस प्रभारी गुलाम मोहम्मद मीर मुख्य रूप से उपस्थित रहेंगे।
उन्होंने बताया कि समीक्षा बैठक में प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष माननीय मंत्रीगण, सांसद, विधायकगण,प्रदेश पदाधिकारी, लोकसभा चुनाव 2024 के प्रत्याशी, लोकसभा कोऑर्डिनेटर, अध्यक्ष/कार्यकारी अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी, अग्रणी संगठन एवं विभाग के अध्यक्ष/चेयरमैन, अध्यक्ष, सदस्य, बोर्ड निगम, आयोग, मीडिया प्रभारी,चेयरमैन, प्रवक्ता, स्टेट सोशल मीडिया चेयरमैन उपस्थित रहेंगे।
(For More News Apart from Congress will do a detailed review of victory or defeat in elections news in Hindi, Stay Tuned To Rozana Spokesman hindi)