उन्होंने कहा कि भयंकर महंगाई, बेरोजगारी के विरूद्ध और प्रधानमंत्री के दस सालों का झूठ को नकारने का काम किया
Jharkhand News In Hindi: रांची, देश की जनता ने पहले तीन चरणों के चुनाव में दिखा दिया कि इस बार रोजगार और प्रगति वाली इंडिया गठबंधन की सरकार बनने जा रही है वहीं आज चौथे चरण का मतदान भी इंडिया गठबंधन की ओर है।
क्योंकि मतदाता इस बात को समझ चुके है कि हमारा हर एक वोट संविधान और लोकतंत्र की रक्षा के लिए है और इसलिए झारखंड के प्रथम चरण के चुनाव में मतदाता का जोश, उमंग चार लोकसभा सीटों पर दिखी, उसे साफ प्रतीत हुआ कि मतदाता का रुझान कांग्रेस और इंडिया गठबंधन के पक्ष में और भाजपा को नकारने का काम किया, उक्त बातें प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कही।
उन्होंने कहा कि भयंकर महंगाई, बेरोजगारी के विरूद्ध और प्रधानमंत्री के दस सालों का झूठ को नकारने का काम किया और राहुल गांधी पांच न्याय और 25 गारंटी पर भरोसा जताया।
प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि देश के चौथे चरण और राज्य का पहला चरण का चुनाव प्रधानमंत्री को हताश और निराश फिर एक बार कर दिया। झारखंड में हम चार का चारों सीट कांग्रेस और इंडिया गठबंधन जीतने का काम करेगी।
(For more news apart from Rajesh Thakur said India coalition government will be formed this time news in hindi, stay tuned to Rozana Spokesman Hindi)